हैदरनगर(पलामू) : प्रखंड कार्यालय से गुरुवार को मुखिया व वार्ड के उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित किया गया. 12 पंचायतों के लिए मुखिया के कुल 87 व 43 वार्ड सदस्यों के निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद वार्ड के कुल 252 उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न मिला.
मुखिया उम्मीदवार व उनका चुनाव चिह्न : ग्राम पंचायत परता से मुखिया उम्मीदवार कुसुम देवी को टेलीविजन, चिंता देवी को कैमरा, मीना देवी को नारियल, रंजू देवी को हारमोनियम, लीलावती देवी को कैंची, शकुंतला देवी को हेलमेट, शिवकुमारी देवी को कीप, सीमा देवी को अंगूर.
पंचायत खरगडा से मुखिया उम्मीदवार अरुण कुमार मेहता टेलीविजन, अशोक कुमार सिंह को कैमरा, इफ्तेखार अहमद को नारियल,चंद्रशेखर सिंह को हारमोनियम, जितेंद्र सिंह को कैंची, नागेंद्र प्रसाद मेहता को टेंट, नेजामुद्दीन खां को हेलमेट, नंदू राम को कीप, भीष्म देव सिंह को अंगूर, मेंहदी आलम को हरी मिर्च, रामबिहारी सिंह को बैटरी टार्च, शब्बीर आलम को अलमीरा व सुरेश मेहता को डोली. चौकड़ी पंचायत से मुखिया उम्मीदवार जगदीश राम को टेलीविजन, परन राम को कैमरा, बिनोद राम को नारियल, रामप्यारे राम को हारमोनियम, ललन राम को कैंची, शिवप्रसाद राम को टेंट व सुदामा राम को हेलमेट.
हैदरनगर पूर्वी पंचायत से मुखिया उम्मीदवार जरीना बीबी को टेलीविजन, बेबी देवी को कैमरा, शौलू जायसवाल को नारियल व सीमा देवी को हारमोनियम. हैदरनगर पश्चिमी पंचायत से मुखिया उम्मीदवार अजहर अली को टेलीविजन, अनवर आजाद को कैमरा, मो अलाउद्दीन खां को नारियल, अशरफ हसन को हारमोनियम, कमलेश सिंह को कैंची, जीमल अहमद को टेंट, दीपक कुमार को हेलमेट, धर्मेंद्र कुमार को कीप व महबूब आलम को अंगूर. बभंडीह पंचायत से मुखिया उम्मीदवार उर्मिला देवी को टेलीविजन, ज्योति देवी को कैमरा, पूजा सिंह को नारियल, प्रभा देवी को हारमोनियम, बसंती देवी को कैंची, ललीता देवी को टेंट, बिमला देवी को हेलमेट, शांति देवी को कीप व संगू देवी को अंगूर. बरडंडा पंचायत में मुखिया उम्मीदवार उतिमराज देवी को टेलीविजन, तेतरी देवी को कैमरा, नगीना देवी को नारियल, प्रभा देवी को हारमोनियम, ममता देवी को कैंची, रीता देवी को टेंट व सनू आरा को हेलमेट.
मोकहर कला पंचायत के मुखिया उम्मीदवार जिलानी खां को टेलीविजन, मो नवाजिश खां को कैमरा, प्रवेश राम को नारियल, मो मोबसीर खां को हारमोनियम व शफीउल्लाह खां को कैंची. इमामनगर बरेवा पंचायत से मुखिया उम्मीदवार उषा देवी को टेलीविजन, पूनम देवी को कैमरा, वीणा देवी को नारियल व सरीता देवी को हारमोनियम. सड़ेया पंचायत से मुखिया उम्मीदवार नंदू राम को टेलीविजन, ललित नारायण राम को कैमरा, शंकर राम को नारियल, सत्येंद्र राम को हारमोनियम व सुदर्शन राम को कैंची. बिलासपुर पंचायत से मुखिया उम्मीदवार कइली देवी को टेलीविजन, कलिता देवी को कैमरा, प्रभा देवी को नारियल, फुल कुमारी देवी को हारमोनियम, शारदा देवी को कैंची व सुनैना देवी को टेंट.
कुकही पंचायम से मुखिया उम्मीदवार जगनारायण मेहता को टेलीविजन, यमुना प्रसाद यादव को कैमरा, युगेश्वर राम को नारियल, रमेश मेहता को हारमोनियम, राजेश साहू को कैंची, राजेश्वर यादव को टेंट, राजेश्वर राम हेलमेट, रामउदेशहवर तांतो को कीप व रामसुंदर प्रसाद को अंगूर. हैदरनगर के निर्वाची पदाधिकारी शफीक आलम व सहायक निर्वाची पदाधिकारी मुकुंद मरांडी ने मुखिया व वार्ड के उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित किया.