23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोर बैंकिंग से मिलेगी सुविधा : एसएन सिंह

मेदिनीनगर : साहित्य समाज चौक हमीदगंज स्थित उप डाकघर व बेलवाटिका का उप डाकघर कोर बैंकिंग प्रणाली से जुड़ गया है. बुधवार को डाक अधीक्षक एसएन सिंह ने इसका उदघाटन किया. अब यह दोनों उप डाकघर में कोर बैंकिंग सेवा शुरू हो गयी है. डाक अधीक्षक श्री सिंह ने कहा कि कोर बैंकिंग सेवा शुरू […]

मेदिनीनगर : साहित्य समाज चौक हमीदगंज स्थित उप डाकघर व बेलवाटिका का उप डाकघर कोर बैंकिंग प्रणाली से जुड़ गया है. बुधवार को डाक अधीक्षक एसएन सिंह ने इसका उदघाटन किया. अब यह दोनों उप डाकघर में कोर बैंकिंग सेवा शुरू हो गयी है.
डाक अधीक्षक श्री सिंह ने कहा कि कोर बैंकिंग सेवा शुरू होने से डाकघर के खाताधारियों को अब विशेष सुविधा का लाभ मिलेगी.
डाकघर की जिस शाखा में कोर बैंकिंग सिस्टम लागू है, उस डाकघर से अब खाताधारक जमा व निकासी कर सकते हैं. भले ही उनका खाता दूसरे डाकघर में हो, मगर इसका लाभ अन्य जगहों पर भी मिल सकता है, जरूरत है वह डाकघर में कोर बैंकिंग सेवा लागू हो.
उन्होंने कहा कि इस सेवा के लागू होने से जमा व निकासी में जहां खाताधारकों को सुविधा होगी, वहीं प्रधानमंत्री बीमा योजना, अटल पेंशन योजना आदि का लाभ सहज तरीके से मिलेगा. उन्होंने बताया कि डाक जीवन बीमा व ग्रामीण डाक जीवन बीमा भी चार जनवरी 2016 से कोर बैंकिंग सेवा के तहत शामिल हो जायेगी. उन्होंने सभी खाताधारकों को अपना पासबुक का सत्यापन प्रधान डाकघर में कराने को कहा है.
उन्होंने बताया कि जो खाताधारक अपना पासबुक का सत्यापन जल्द नहीं कराते हैं, तो उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. मौके पर रमेश कुमार शरण, अमरप्रताप सिंह, संजय कुमार संगम, वीरेंद्र राम, रुपेश कुमार वर्मा, उत्तम कुमार, श्रीराम मीना, सुभाष पांडेय, अमित कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें