पड़वा : आठ प्रत्याशियों ने नामांकन कियाफोटो-4 डालपीएच-28पड़वा(पलामू). दूसरे चरण के पंचायत चुनाव के तहत पड़वा में नामांकन के पांचवें दिन मुखिया पद के आठ अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन परचा दाखिल किया. नामांकन परचा दाखिल करने वालों में लोहडा के सत्येंद्र भुइंया, पडवा के दिलीप चौहान, मुरमा के विनय कुमार महतो, मझिआंव के लैलुन बीबी, छेछौरी के रीता देवी, कजरी पंचायत के शालीनी रूपम, चंचला तिवारी, ममता देवी शामिल हैं.नावाबाजार में 63 अभ्यर्थियों ने किया परचा दाखिलनावाबाजार. नावाबाजार प्रखंड के पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में नावाबाजार प्रखंड में नामांकन प्रक्रिया के पांचवें दिन मुखिया के 10 व वार्ड सदस्य के 53 अभ्यर्थियों ने नामांकन परचा दाखिल किया. मुखिया पद के लिए परचा दाखिल करने वालों में राजहरा पंचायत के मंजु देवी, माया देवी, सीतामुनी देवी, सोहदाग के प्रदीप यादव, कंडा से रूबी देवी, रेखा देवी, बसना से शालीग्राम पांडेय, सतीश कुमार, इटको से निजामुद्दीन अंसारी, राहुल प्रसाद गुप्ता शामिल है.पर्यवेक्षक ने किया निरीक्षण नावाबाजार. बुधवार को नावाबाजार जिप क्षेत्र के चुनाव पर्यवेक्षक विनय कुमार राय व सुनील कुमार ने नावाबाजार प्रखंड पहुंचे. पर्यवेक्षक श्री राय ने नामांकन प्रक्रिया का निरीक्षण किया. शांतिपूर्ण तरीके से हो रहे नामांकन प्रक्रिया पर संतोष जताया. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी मुकेश कुमार बाउरी को कई दिशा-निर्देश भी दिये.
BREAKING NEWS
पड़वा : आठ प्रत्याशियों ने नामांकन किया
पड़वा : आठ प्रत्याशियों ने नामांकन कियाफोटो-4 डालपीएच-28पड़वा(पलामू). दूसरे चरण के पंचायत चुनाव के तहत पड़वा में नामांकन के पांचवें दिन मुखिया पद के आठ अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन परचा दाखिल किया. नामांकन परचा दाखिल करने वालों में लोहडा के सत्येंद्र भुइंया, पडवा के दिलीप चौहान, मुरमा के विनय कुमार महतो, मझिआंव के लैलुन बीबी, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement