ज्वाला और अश्विनी की मदद करेगा ओजीक्यू एजेंसियां, नयी दिल्लीओलिंपिक गोल्ड क्वेस्ट (ओजीक्यू) ने बैडमिंटन युगल जोड़ी ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की अगले साल होनेवाले रियो ओलिंपिक की तैयारी में मदद करने की घोषणा की है. ओजीक्यू के संस्थापकों में से एक महान बैडमिंटन प्रकाश पादुकोण ने उम्मीद जतायी कि ओजीक्यू के खेल विज्ञान से ज्वाला और अश्विनी की फिटनेस बेहतर होगी. उन्होंने कहा : ज्वाला और अश्विनी भारत की नंबर एक जोड़ी है और दुनिया की 20 जोड़ियों में लगातार रही है. मेरा मानना है कि समय पर ओजीक्यू का सहयोग मिलना उनके लिए अच्छा होगा. ज्वाला ने कहा कि ओजीक्यू ने सही समय पर उनकी मदद के लिए हाथ बढ़ाया है, जबकि ओलिंपिक सिर्फ नौ महीने दूर है. उसने कहा : अब रियो ओलिंपिक में सिर्फ नौ महीने बचे हैं. मेरा माना है कि ओजीक्यू ने हमें सही समय पर मदद देने का फैसला किया है. हमारा सपना भारत के लिए ओलिंपिक पदक जीतने का है और ओजीक्यू के सहयोग से हमारा मनोबल बढ़ेगा. अश्विनी ने कहा : मुझे खुशी है कि ज्वाला और मैं ओजीक्यू परिवार का हिस्सा हैं. हमने एक महीना पहले ही से ओजीक्यू के साथ काम शुरू कर दिया और उनका रवैया काफी पेशेवर है.
BREAKING NEWS
ज्वाला और अश्विनी की मदद करेगा ओजीक्यू
ज्वाला और अश्विनी की मदद करेगा ओजीक्यू एजेंसियां, नयी दिल्लीओलिंपिक गोल्ड क्वेस्ट (ओजीक्यू) ने बैडमिंटन युगल जोड़ी ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की अगले साल होनेवाले रियो ओलिंपिक की तैयारी में मदद करने की घोषणा की है. ओजीक्यू के संस्थापकों में से एक महान बैडमिंटन प्रकाश पादुकोण ने उम्मीद जतायी कि ओजीक्यू के खेल विज्ञान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement