Advertisement
चार अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिया
12 पंचायत के लिए मुखिया के 97 व 148 वार्ड के लिए 196 उम्मीदवार हैदरनगर(पलामू) : पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए प्रखंड हैदरनगर प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को चार ग्राम पंचायतों के मुखिया के चार अभ्यर्थियों ने अपना नाम वापस ले लिया है. जिन अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिया है, उनमें बभंडीह पंचायत […]
12 पंचायत के लिए मुखिया के 97 व 148 वार्ड के लिए 196 उम्मीदवार
हैदरनगर(पलामू) : पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए प्रखंड हैदरनगर प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को चार ग्राम पंचायतों के मुखिया के चार अभ्यर्थियों ने अपना नाम वापस ले लिया है. जिन अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिया है, उनमें बभंडीह पंचायत की नीलू देवी, मोकहर कला पंचायत की असमीना खातून, चौकड़ी पंचायत की पूर्व मुखिया राजकुमारी देवी व कुकही पंचायत के अनूप मेहता शामिल है.
सभी ने हैदरनगर के निर्वाची पदाधिकारी शफीक आलम के समक्ष प्रपत्र आठ में नाम वापसी का आवेदन दिया. निर्वाची पदाधिकारी ने सभी के आवेदन को स्वीकार कर पावती रसीद अभ्यर्थियों को दी. निर्वाची पदाधिकारी शफीक आलम ने बताया कि चार नवंबर तक नाम वापसी के लिए समय निर्धारित है. उन्होंने बताया कि अब तक 12 पंचायतों के लिए 97 मुखिया व 148 वार्डों के लिए 196 वार्ड सदस्य के अभ्यर्थी हैं. उन्होंने बताया कि बुधवार को नाम वापसी के बाद स्पष्ट होगा की कुल कितने उम्मीदवार होंगे.
उन्होंने बताया कि सभी को पांच नवंबर को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया जायेगा. चुनाव चिह्न सभी प्रत्याशियों को कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा. श्री आलम ने कहा कि चुनाव आचार संहिता का पालन करने की हिदायत सभी अभ्यर्थियों को कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि इसके लिए गठित प्रकोष्ठ के पदाधिकारी व कर्मचारी लगातार नजर बनाये हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement