21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हैंडलूम व हैंडीक्राफ्ट मेला झारटेक्स आज से शुरू

हैंडलूम व हैंडीक्राफ्ट मेला झारटेक्स आज से शुरूसीआइअाइ व उद्योग विभाग के तत्वावधान में आयोजित हो रहा है मेलामेला का समय सुबह 11 बजे से रात आठ बजे तकप्रवेश शुल्क-10 रुपयेवरीय संवाददाता, रांची हैंडलूम व हैंडीक्राफ्ट मेला झारटेक्स चार नवंबर से मोरहाबादी मैदान में आरंभ होगा. कनफेडरेशन अॉफ इंडियन इंडस्ट्रीज (सीआइआइ), उद्योग विभाग व झारक्राफ्ट […]

हैंडलूम व हैंडीक्राफ्ट मेला झारटेक्स आज से शुरूसीआइअाइ व उद्योग विभाग के तत्वावधान में आयोजित हो रहा है मेलामेला का समय सुबह 11 बजे से रात आठ बजे तकप्रवेश शुल्क-10 रुपयेवरीय संवाददाता, रांची हैंडलूम व हैंडीक्राफ्ट मेला झारटेक्स चार नवंबर से मोरहाबादी मैदान में आरंभ होगा. कनफेडरेशन अॉफ इंडियन इंडस्ट्रीज (सीआइआइ), उद्योग विभाग व झारक्राफ्ट के संयुक्त तत्वावधान में चार से आठ नवंबर तक मेले का आयोजन किया गया है. चार नवंबर को मुख्यमंत्री रघुवर दास मेले का उदघाटन करेंगे. उद्योग विभाग के विशेष सचिव सह झारक्राफ्ट एमडी एटी मिश्र व उद्योग निदेशक के रविकुमार ने सूचना भवन में पत्रकारों को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ब्रांड झारखंड को प्रमोट करने के लिए मेले का आयोजन किया गया है. मेले में कुल 120 स्टॉल लगाये जायेंगे. जिसमें झारखंड, एमपी, बिहार, कर्नाटक, प. बंगाल, हरियाणा, ओड़िशा, नागपुर, लखनऊ, वाराणसी समेत कई राज्यों के हैंडीक्राफ्ट व हैंडलूम की प्रदर्शनी सह बिक्री के स्टॉल लगाये जायेंगे. 20 स्टॉल झारखंड के हस्तशिल्प कलाकारों को मुफ्त आवंटित किये गये हैं ताकि वह अपनी कलाकृतियों का प्रदर्शन कर सकें. एटी मिश्र ने बताया कि खादी बोर्ड व झारक्राफ्ट के स्टॉल में कपड़े की बुनाई की लाइव प्रदर्शनी भी देखने को मिलेगी. सीआइआइ के राहुल सिंह ने बताया कि मेला में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. झारखंड के परिधान पर एक फैशन शो, बच्चों का फैंसी ड्रेस कंपीटिशन व म्यूजिक नाइट का आयोजन भी किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें