29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

144 प्रत्याशियों ने नामांकन परचा भरा

144 प्रत्याशियों ने नामांकन परचा भरा पाटन में मुखिया पद के लिए-29वार्ड सदस्य-115फोटो-2 डालपीएच-4 से 10कैप्सन-मुखिया पद के प्रत्याशी व नामांकन लेते निर्वाची पदाधिकारीपाटन(पलामू). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में पाटन में सोमवार को मुखिया पद के लिए 29 अभ्यर्थी व वार्ड सदस्य पद के लिए 115 अभ्यर्थियों ने निर्वाची पदाधिकारी सोमनाथ बनर्जी के […]

144 प्रत्याशियों ने नामांकन परचा भरा पाटन में मुखिया पद के लिए-29वार्ड सदस्य-115फोटो-2 डालपीएच-4 से 10कैप्सन-मुखिया पद के प्रत्याशी व नामांकन लेते निर्वाची पदाधिकारीपाटन(पलामू). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में पाटन में सोमवार को मुखिया पद के लिए 29 अभ्यर्थी व वार्ड सदस्य पद के लिए 115 अभ्यर्थियों ने निर्वाची पदाधिकारी सोमनाथ बनर्जी के समक्ष नामांकन का परचा दाखिल किया. मुखिया पद के लिए जिन अभ्यर्थियों ने नामांकन परचा दाखिल किया, उसमें पाल्हे कला पंचायत के रणधीर सिंह, सबीहा नाज, अरमनाथ सिंह उर्फ पंडुल सिंह, सुठा पंचायत से जयवती देवी, इकबाल अंसारी, जब्बार अंसारी, फुलनंदन चौधरी, केल्हार पंचायत के रीमा देवी, राजकुमारी देवी, रंभा देवी, लोइंगा पंचायत के जगमानी देवी, किरण यादव, कुमारी प्रिया रानी, महुलिया पंचायत के धनेश्वर बैठा, जंघासी पंचायत के कुसुम देवी, रेणु देवी, सविता देवी, शोले पंचायत के शंभु पासवान, संजय पासवान, लक्ष्मण मांझी, राजहरा पंचायत के कुसमी देवी, सुशीला देवी, कांके कला के सीताराम मांझी, प्रदीप कुमार सिंह, कसवाखांड के ममता देवी, चंद्रावती देवी, मेराल पंचायत के अनिता देवी, सोना देवी, हिसरा बरवाडीह के सीता देवी शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें