धीरज जायसवाल ने दौरा कियाचैनपुर(पलामू). चैनपुर पूर्वी जिप क्षेत्र से जिप सदस्य पद के संभावित प्रत्याशी धीरज जायसवाल ने रविवार को सुबह शाहपुर स्थित देवी मंदिर में पूजा-अर्चना कर चुनाव अभियान की शुरुआत की. श्री जायसवाल ने कहा कि क्षेत्र के समुचित विकास के मुद्दे को लेकर वे चुनाव मैदान में उतरने का फैसला लिया है. पिछले 32 वर्ष के बाद पंचायत चुनाव हुआ था तो लोगों को लगा था कि अब गांवों में विकास कार्यों में तेजी आयेगी. लेकिन पांच वर्षों में अपेक्षित विकास के कार्य नहीं हुए. अगर जनता का साथ उन्हें मिला, तो वह क्षेत्र के विकास कार्यों में तेजी लाने के साथ-साथ गरीबों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम करेंगे. श्री जायसवाल शाहपुर दक्षिणी, कंकारी, बसरिया, चांदो, अवसाने, भडगांवा आदि पंचायतों का दौरा कर लोगों से समर्थन देने की अपील की. मौके पर गणेश जायसवाल, पप्पू ठाकुर, संजय सोनी, राजेंद्र पासवान, दिनेश पासवान, अनिल रवि, पंकज जायसवाल, जीतेंद्र जायसवाल, वीरेंद्र जायसवाल, बबन जायसवाल, बाबू जायसवाल सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.
धीरज जायसवाल ने दौरा किया
धीरज जायसवाल ने दौरा कियाचैनपुर(पलामू). चैनपुर पूर्वी जिप क्षेत्र से जिप सदस्य पद के संभावित प्रत्याशी धीरज जायसवाल ने रविवार को सुबह शाहपुर स्थित देवी मंदिर में पूजा-अर्चना कर चुनाव अभियान की शुरुआत की. श्री जायसवाल ने कहा कि क्षेत्र के समुचित विकास के मुद्दे को लेकर वे चुनाव मैदान में उतरने का फैसला लिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement