18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 नवंबर को प्रक्षेपित होगा इसरो का जीसैट 15 उपग्रह

10 नवंबर को प्रक्षेपित होगा इसरो का जीसैट 15 उपग्रह चेन्नई. इसरो का नया संचार उपग्रह जीसैट 15 फ्रेंच गुयाना से 10 नवंबर को प्रक्षेपण यान एरियान 5 के साथ प्रक्षेपित होने के लिए तैयार है. भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ने दूरसंचार सेवाएं बढाने के लिए इससे पहले संचार उपग्रहों जीसैट 14 और जीसैट 6 को […]

10 नवंबर को प्रक्षेपित होगा इसरो का जीसैट 15 उपग्रह चेन्नई. इसरो का नया संचार उपग्रह जीसैट 15 फ्रेंच गुयाना से 10 नवंबर को प्रक्षेपण यान एरियान 5 के साथ प्रक्षेपित होने के लिए तैयार है. भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ने दूरसंचार सेवाएं बढाने के लिए इससे पहले संचार उपग्रहों जीसैट 14 और जीसैट 6 को प्रक्षेपित किया था. जीसैट 14 को जनवरी 2014 में जबकि जीसैट 6 को अगस्त 2015 में प्रक्षेपित किया गया था. एरियनस्पेस ने एक बयान में कहा, ‘‘अपने 10वें मिशन में एरियानस्पेस के वैज्ञानिकों ने हाल में जीसैट 15 उपग्रह को लांचर :एरियान 5: से जोडा.” इसमें कहा गया कि एरियनस्पेस के छठे भारी वजनवाले मिशन की तैयारियां ‘पेलोड’ जोड़ने के चरण में हैं और जीसैट 15 उपग्रह प्रक्षेपण यान के साथ अपना पहला संपर्क स्थापित कर रहा है. इसरो द्वारा विकसित जीसैट 15 भारत को सी एवं केयू बैंड दूरसंचार और नौवहन सेवाएं उपलब्ध करायेगा. जीसैट 15 के मिशन की समयावधि 12 वर्ष होगी.जब बीच में ही रोक दी गयी राष्ट्रगान की धुन लखनउ. उत्तर प्रदेश के नये मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान शनिवार काे लाेग उस समय सब स्तब्ध रह गये, जब राज्यपाल राम नाईक ने राष्ट्रगान की धुन बजाना शुरू कर चुके बैंड को बीच में ही रोक दिया. दरअसल शपथ ग्रहण समारोह संपन्न होने के बाद पारंपरिक रूप से राष्ट्रगान बजाया जाता है. आज भी वही हुआ, लेकिन तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार शपथ ग्रहण के बाद राज्यपाल को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ’ दिलानी थी और उसके बाद राष्ट्रगान बजना था. शपथ ग्रहण समारोह संपन्न होते ही राष्ट्रगान बजना शुरु हो गया। राज्यपाल नाईक ने इशारे से सामने खड़े हुए लोगों से बैठने को कहा. शायद वह शपथ पहले कराना चाहते थे. इस बीच उनके साथ मौजूद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नाईक का हाथ पकड़ा. वह शायद कहना चाह रहे होंगे कि जब धुन बजनी शुरू हो गयी है, तो बीच में मत रोकिए. असमंजस के बीच ये खबर बैंड की टीम तक पहुंची कि राज्यपाल राष्ट्रगान रुकवा रहे हैं. राष्ट्रगान बजना बंद हो गया. राज्यपाल ने फिर शपथ दिलायी और उसके बाद फिर से राष्ट्रगान शुरू हुआ.यूपी में 12 नये चेहरों समेत 20 मंत्रियों ने ली शपथलखनऊ. उत्तर प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार के मंत्रिमण्डल में व्यापक फेरबदल के तहत शनिवार काे 20 मंत्रियों व राज्यमंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी. मंत्रिमंल में कुल नौ मंत्रियों को प्रोन्नति दी गयी है, जबकि दो कैबिनेट व 10 राज्यमंत्रियों समेत कुल 12 नये मंत्रियों को शामिल किया गया है. शपथ ग्रहण समारोह में स्वतंत्र प्रभार के राज्यमंत्रियों अरविंद सिंह गोप, कमाल अख्तर व विनोद सिंह उर्फ पंडित सिंह को कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ दिलायी गयी. इसके अलावा बलवंत सिंह रामू वालिया तथा साहब सिंह सैनी के रुप में नये मंत्रियों ने भी कैबिनेट मंत्री की शपथ ली.रामू वालिया का चयन चौंकाने वाला है क्योंकि वह राज्य विधानमण्डल के किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं. मंत्रिमंडल में नये राज्यमंत्री के रूप में शामिल किये गये हेमराज वर्मा कार्यक्रम में उपस्थित ना होने के कारण शपथ नहीं ले सके. इसके अलावा खादी एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री रियाज अहमद, वन राज्यमंत्री फरीद महफूज किदवाई, पर्यटन राज्यमंत्री मूलचन्द चौहान, प्राविधिक शिक्षा राज्यमंत्री रामसकल गुर्जर, स्वास्थ्य राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल तथा उर्जा राज्यमंत्री यासिर शाह को प्रोन्नति देकर राज्यमंत्री :स्वतंत्र प्रभार: के रूप में शपथ दिलायी गयी.बिहार में चौथे चरण का मतदान आजपटना. बिहार में 55 विधानसभा सीटों के लिए चौथे चरण का मतदान रविवार काे हाेगा. भाजपा और जदयू दोनों को अंतिम चरण के मतदान से पहले वाले चरण से खासी उम्मीदें हैं क्योंकि गत विधानसभा चुनावों में इन दोनों दलों का गठबंधन था और उन्होंने इस चरण में आने वाली अधिकतर सीटों पर फतह हासिल की थी. हार विधानसभा चुनाव के लिए चौथे चरण का मतदान सात जिलों …. मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढी, शिवहर, गोपालगंज और सिवान की 55 सीटों पर होना हैं. 2010 के विधानसभा चुनाव में 55 में से 26 सीटों पर भाजपा और 24 सीटों पर जदयू ने अपना परचम लहराया था। राजद को केवल दो सीटों से संतोष करना पडा था जबकि तीन सीटें निर्दलीयों के खाते में गई थीं. किन इस दफा परिदृश्य बदल चुका है. महागठबंधन के खेमे से राजद ने 26 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं जबकि जदयू ने 21 और कांग्रेस ने आठ सीटों पर अपने उम्मीदवार खडे किए हैं. हीं राजग की ओर से भाजपा ने इस चरण के लिए 42 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को खडा किया है. लोजपा ने पांच, हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा :हम: और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी :रालोसा: ने चार-चार सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारा है. क नवंबर को होने वाले मतदान के लिए कुल 1,46,93,294 मतदाता 14,139 मतदान केंद्रों पर अपने प्रतिनिधियों को चुनने के लिए अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। राज्य की इन 55 सीटों पर 776 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं जिनमें से 57 महिलाएं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें