18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जागरूकता सप्ताह का आयोजन

जागरूकता सप्ताह का आयोजन प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.भारतीय स्टेट बैंक जीएलए कॉलेज शाखा ने जीएलए कॉलेज में शुक्रवार को सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया. मौके पर बैंक के व्यक्तिगत बैंकिगं प्रबंधक विजय करकेटा ने कहा कि एसबीआइ के एटीएम व खाता के बारे में बैंक से कॉल नही किया जाता है. अगर किसी व्यक्ति द्वारा जानकारी […]

जागरूकता सप्ताह का आयोजन प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.भारतीय स्टेट बैंक जीएलए कॉलेज शाखा ने जीएलए कॉलेज में शुक्रवार को सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया. मौके पर बैंक के व्यक्तिगत बैंकिगं प्रबंधक विजय करकेटा ने कहा कि एसबीआइ के एटीएम व खाता के बारे में बैंक से कॉल नही किया जाता है. अगर किसी व्यक्ति द्वारा जानकारी मांगी जाती, तो पूरी तरह से सावधानी बरती जानी चाहिए. साथ ही एटीएम निकासी के करते समय सावधानी बरते. उन्होंने कहा कि किसी भी ग्राहक से एसबीआइ बैंक द्वारा एटीएम व खाता की जानकारी नही मांगी जाती है. इस मामले में ग्राहक पूरी तरह सर्तक रहे. कॉलेज के प्राचार्य जीडी दूबे ने कहा कि बैंक द्वारा जागरूता अभियान शुरू किया गया है. यह सराहनीय कदम है. उन्होंने कहा कि कई कॉल पर बैंक के नाम पर लोग एटीएम नबंर दे देते है, जिसके बाद खाता से राशि की निकासी कर लिया जाता है. ग्राहक पवन कुमार ने कहा कि खाता को एसएमएस से जोडना चाहिए, ताकि किसी तरह आपके बैंक खाता से राशि निकासी होगी, तो सूचना मिल जायेगी.कार्यक्रम का संचालन एनएसयूआई के पूर्व जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने किया.मौके पर सौरभ पांडेय, रंजन सिंह, धीरज शुक्ला, रॉबीन भारद्वाज, रोहित अग्रवाल, सौरभ तिवारी सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें