मुखिया के 25 व वार्ड के लिए 156 परचा दाखिलनाम निर्देशन पत्रों की संविक्षा 31 अक्तूबर सेचंदवा. बारिश व खराब मौसम के बावजूद प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर गहमागहमी रही. नामांकन के अंतिम दिन मुखिया पद के लिए 25 व वार्ड सदस्य के लिए 156 नामांकन पत्र दाखिल किये गये. इससे पूर्व मुखिया के लिए दो व वार्ड सदस्य के 73 नामांकन फार्म बिके. अब तक मुखिया पद के लिए 101 व वार्ड सदस्य के लिए 329 फार्म खरीदे गये हैं. सीओ रविश राज सिंह के समक्ष मुखिया पद के लिए संजू देवी (बनहरदी), राजमनी कुजूर, कनक देवी (चकला), बुधराम उरांव, सुनीता उरांव, बाबूलाल उरांव, परमेश्वर उरांव, रमेश उरांव, एतवा उरांव (सेरक), श्याम किशोर साय, अनिता देवी (सासंग), जयपाल उरांव, लालजी कुजूर, वेनेदिक्त गुड़िया (अलौदिया), सोमरमनी देवी (कामता), ललित भगत (जमीरा), देवंती देवी (चेतर), उर्मिला देवी, सुनीता देवी, सविता देवी (हुटाप), सूरज मनी देवी (बारी), प्रमोद कुमार (बरवाटोली), सपना संगीता मिंज (चंदवा पश्चिमी), पुष्पा देवी (चंदवा पूर्वी) तथा विनीता देवी (माल्हन) ने नामांकन पत्र दाखिल किया. बीडीओ देवानंद राम के समक्ष वार्ड सदस्य पद के उम्मीदवारों ने नामांकन परचा भरा. वार्ड व मुखिया पद के लिए नाम निर्देशन पत्रों की संविक्षा 31 अक्तूबर से शुरू होगी. दो नवंबर तक यह प्रक्रिया चलेगी. नाम वापस लेने की तिथि तीन व चार नवंबर है. चुनाव चिह्न पांच नवंबर को आवंटित किया जायेगा. 22 नवंबर को मतदान होगा. लोगों की उम्मीद पर खरा उतरूंगी : पुष्पा30 चांद 2 : नामांकन करने जाती पुष्पा देवी.चंदवा. शुक्रवार को चंदवा पूर्वी सीट से पुष्पा देवी ने मुखिया पद के लिए नामांकन किया. मांदर की थाप के बीच समर्थकों के साथ वह प्रखंड कार्यालय पहुंची थीं. उन्होंने कहा कि लोगों की उम्मीद पर खरा उतरेंगी. पंचायत का विकास ही लक्ष्य : मीना30 चांद 1 : पंसस पद के लिये नामांकन करने जाती मीना देवी. चंदवा. लातेहार अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय में मीना देवी ने चंदवा पश्चिमी पंचायत से पंचायत समिति सदस्य पद के लिए परचा भरा. उन्होंने कहा कि पंचायत का विकास ही लक्ष्य है.
मुखिया के 25 व वार्ड के लिए 156 परचा दाखिल
मुखिया के 25 व वार्ड के लिए 156 परचा दाखिलनाम निर्देशन पत्रों की संविक्षा 31 अक्तूबर सेचंदवा. बारिश व खराब मौसम के बावजूद प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर गहमागहमी रही. नामांकन के अंतिम दिन मुखिया पद के लिए 25 व वार्ड सदस्य के लिए 156 नामांकन पत्र दाखिल किये गये. इससे पूर्व मुखिया के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement