…मनोज आज करेंगे नामांकनफोटो: कैप्सन– भाजपा नेता मनोज सिंहप्रतिनिधि, विश्रामपुुर (पलामू).ऊंटारी रोड प्रखंड से जिला परिषद पद हेतु युवा भाजपा नेता सह विधायक प्रतिनिधि मनोज सिंह 28 अक्तूबर को नामांकन दाखिल करेंगे. उक्त आशय की जानकारी स्वयं मनोज सिंह नें दी. श्री सिंह ने बताया कि नामांकन हेतु व रैली की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. नामांकन रैली में सैकड़ों लोग शामिल होंगे. सेवा कार्यो से मन को मिलती है शांति : ऋषि पांडेयफोटो: कैप्सन– समाजसेवी ऋषि पांडेयप्रतिनिधि, विश्रामपुुर (पलामू)समाजसेवा के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहे युवा समाजसेवी ऋषि पांडेय को गोदरमा नवयुवक संघ नें सम्मानित किया. सम्मान समारोह में ऋषि पांडेय नें कहा कि समाज सेवार्थ कार्यो से मन को शांति मिलती है. समाजसेवा से बड़ी कोई सेवा नही है. हर व्यक्ति को सकारात्मक सोच के साथ जरुरतमंदो की मदद व सेवा करनी चाहिये. आप दूसरों की मदद करके देखिये आपका अंत:मन स्वच्छ रहेगा. उन्होंने कहा कि समाजसेवा के क्षेत्र का दायरा और बढ़ाना है. गरीब असहायों को ज्यादा से ज्यादा मदद दिलाना है. लेकिन इसके लिए सबों के सहयोग की जरुरत है. यहां उल्लेखनीय है कि ऋषि पांडेय पिछले 10 वर्षो से सामाजिक कार्यो में बढ़–चढ़ कर रूचि लेते रहे हैं. गोदरमा में हुए दुर्गा पूजा में उन्होंने भव्य भंडारा का भी आयोजन किया था. इसी आयोजन के मद्देनजर नवयुवक संघ नें आज ऋषि पांडेय को सम्मानित किया.
BREAKING NEWS
…मनोज आज करेंगे नामांकन
…मनोज आज करेंगे नामांकनफोटो: कैप्सन– भाजपा नेता मनोज सिंहप्रतिनिधि, विश्रामपुुर (पलामू).ऊंटारी रोड प्रखंड से जिला परिषद पद हेतु युवा भाजपा नेता सह विधायक प्रतिनिधि मनोज सिंह 28 अक्तूबर को नामांकन दाखिल करेंगे. उक्त आशय की जानकारी स्वयं मनोज सिंह नें दी. श्री सिंह ने बताया कि नामांकन हेतु व रैली की सारी तैयारी पूरी कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement