जो रुट बने नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज, कोहली खिसके एजेंसियां, दुबईइंग्लैंड के बल्लेबाज जो रुट फिर से दुनिया के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज बन गये हैं, लेकिन आइसीसी की मंगलवार को जारी ताजा टेस्ट रैकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच नवंबर से शुरू होनेवाली टेस्ट सीरीज से पहले दो पायदान नीचे 13वें स्थान पर खिसक गये. रुट ने पाकिस्तान के खिलाफ दुबई टेस्ट मैच में 88 और 71 रन की पारियां खेली थी. इससे उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को हटा कर फिर से नंबर एक स्थान हासिल किया. रुट दुबई टेस्ट से पहले स्मिथ से 13 अंक पीछे थे, लेकिन अब वह आस्ट्रेलियाई कप्तान से तीन अंक आगे हैं. इसका मतलब है कि पिछले साल अगस्त में शीर्ष पर पहुंचने वाले रुट को अपना नंबर एक स्थान बरकरार रखने के लिए रविवार से शारजाह में शुरू होनेवाले दूसरे टेस्ट में भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा. कोहली पिछली रैंकिंग तक 11वें स्थान पर काबिज थे, लेकिन दुबई टेस्ट में पाकिस्तानी कप्तान मिसबाह-उल-हक और असद शाफिक के शानदार प्रदर्शन से उन्हें दो पायदान का नुकसान हुआ है. मिसबाह 102 और 87 रन की पारियां खेलने से पांच पायदान उपर 11वें स्थान पर पहुंच गये हैं. शाफिक ने 83 और 87 रन बनाये, जिससे वह अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 12वीं रैकिंग हासिल करने में सफल रहे. वह अब कोहली के अलावा रोस टेलर, शिवनारायण चंद्रपाल, ब्रैंडन मैकुलम और फाफ डु प्लेसी से आगे हो गये हैं. यूनिस खान भी 56 और 118 रन की पारियां खेलने के कारण शीर्ष पांच में शामिल हो गये हैं. कोहली के बाद भारतीय बल्लेबाजों में चेतेश्वर पुजारा (20वें), मुरली विजय (21वें), अंजिक्य रहाणे (एक पायदान उपर 22वें), शिखर धवन (एक पायदान उपर 32वें) और रोहित शर्मा (एक पायदान उपर 46वें) का नंबर आता है. इस बीच गेंदबाजों की सूची में पाकिस्तानी लेग स्पिनर यासिर शाह ने अपने करियर में पहली बार नंबर दो रैंकिंग हासिल की है. उन्होंने दुबई टेस्ट में आठ विकेट लिये थे जिससे उन्हें 25 अंक मिले. अब उनके और विश्व में नंबर एक गेंदबाज डेल स्टेन के बीच 78 अंक का अंतर रह गया है. भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन शीर्ष दस में शामिल अकेले गेंदबाज हैं. वह पहले की तरह आठवें स्थान पर बने हुए हैं. भारतीय गेंदबाजों में उनके बाद इशांत शर्मा (19वें) और रवींद्र जडेजा (30वें) का नंबर आता है. ये दोनों एक-एक पायदान नीचे खिसके हैं. इंग्लैंड और पाकिस्तान तथा श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट मैचों के समापन के बाद कम-से-कम छह अन्य गेंदबाजों ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैकिंग हासिल की. इनमें श्रीलंका के धम्मिका प्रसाद (15वें), पाकिस्तान के वहाब रियाज (35वें), इमरान खान (47वें) इंग्लैंड के मार्क वुड (48वें), वेस्टइंडीज के कप्तान जैसन होल्डर (49वें) और श्रीलंका के मिलिंदा सिरीवर्धना (71वें स्थान) शामिल हैं. आइसीसी टेस्ट टीम रैकिंग में श्रीलंका और वेस्टइंडीज पहले की तरह सातवें और आठवें स्थान पर बने हुए हैं, लेकिन पाकिस्तान दूसरा स्थान हासिल करने की स्थिति में पहुंच गया है. हालांकि इसके लिए उसे शारजाह टेस्ट में जीत दर्ज करनी होगी. ऐसी स्थिति में पाकिस्तान के ऑस्ट्रेलिया के समान 106 अंक हो जायेंगे, लेकिन वह दशमलव में गणना पर उससे आगे रहेगा. यदि इंग्लैंड सीरीज बराबर करता है, तो दोनों टीमें सीरीज से पहले की अपनी रैकिंग बरकरार रखेंगे, लेकिन मैच ड्रॉ होने पर इंग्लैंड पांचवें स्थान पर खिसक जायेगा, जिससे पाकिस्तान और भारत एक-एक पायदान आगे बढ़ जायेंगे.
BREAKING NEWS
जो रुट बने नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज, कोहली खिसके
जो रुट बने नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज, कोहली खिसके एजेंसियां, दुबईइंग्लैंड के बल्लेबाज जो रुट फिर से दुनिया के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज बन गये हैं, लेकिन आइसीसी की मंगलवार को जारी ताजा टेस्ट रैकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच नवंबर से शुरू होनेवाली टेस्ट सीरीज से पहले दो पायदान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement