18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भक्ति जागरण से वातावरण शुद्ध होता है : चंद्रवंशी

भक्ति जागरण से वातावरण शुद्ध होता है : चंद्रवंशीपांडेयपुर गांव में भक्ति जागरण का हुआ आयोजनविश्रामपुुर (पलामू). विश्रामपुर नगर परिषद के पांडेयपुर गांव में दशहरे के अवसर पर दुर्गा पूजा समिति द्वारा भक्ति जागरण का आयोजन किया गया. भक्ति जागरण का उदघाटन युवा भाजपा नेता डॉ. ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने किया. उदघाटन समारोह की अध्यक्षता […]

भक्ति जागरण से वातावरण शुद्ध होता है : चंद्रवंशीपांडेयपुर गांव में भक्ति जागरण का हुआ आयोजनविश्रामपुुर (पलामू). विश्रामपुर नगर परिषद के पांडेयपुर गांव में दशहरे के अवसर पर दुर्गा पूजा समिति द्वारा भक्ति जागरण का आयोजन किया गया. भक्ति जागरण का उदघाटन युवा भाजपा नेता डॉ. ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने किया. उदघाटन समारोह की अध्यक्षता उदेश्वर चंद्रवंशी व संचालन अवधेश चंद्रवंशी नें किया. उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने कहा कि भक्ति जागरण से वातावरण शुद्ध हो जाता है. समाज में फैली बुराइयां व कुरीतियां भी ऐसे आयोजनों से ही दूर किया जा सकता है. नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि नइमुद्दीन अंसारी ने कहा कि सभी धर्मो का सम्मान देश के सभी नागरिकों को एक रूप से करना चाहिए. इस तरह के आयोजन से समाज में समरसता भी आता है. वाराणसी व डिहरी से आये कलाकारों ने सारी रात एक से बढ़ कर एक भक्ति गीत गाए जिससे पांडेयपुर भक्तिमय हो गया. मौके पर ओम प्रकाश चंद्रवंशी, संजय यादव, रविकांत यादव, सुनील चंद्रवंशी, प्रमोद चंद्रवंशी, उदय चंद्रवंशी, हरिहर यादव, संतु विष्वकर्मा सहित कई लोग मौजूद थे. प्रोत्साहन से कला में आता है निखार : रंजीतविश्रामपुर राज परिवार नें ताजिया कलाकारों को किया पुरस्कृतफोटो: कैप्सन– सम्मान समारोह में राज परिवार के लोगविश्रामपुुर (पलामू). विश्रामपुर राज परिवार नें मुहर्रम में ताजिया बनाने वाले कलाकारों को पुरस्कृत किया. इसके लिए राज परिवार नें बिश्रामपुर गढ़ में सम्मान समारोह का आयोजन किया. राज परिवार के युवराज रंजीत सिंह राय व रानी रागिनी राय नें सभी ताजियाओं का खुद अवलोकन किया. कलाकारों को सम्मानित किया. इसके अलावा कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रोत्साहन राशि भी दिया. रंजीत सिंह राय नें कहा कि प्रोत्साहन व सम्मान से कलाकारों के कला में निखार आता है. इसीलिए किसी भी क्षेत्र के कलाकारों को उनकी कला के लिए हमेशा प्रोत्साहित करना चाहिये. श्री राय नें ताजिया कलाकारों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इन कलाकारों ने सीमित संसाधनों में दर्शनीय ताजिया का निर्माण किया है. इसके लिए कलाकार बधाई के पात्र हैं. मौके पर मुहर्रम इंतजामिया कमेटी के सरपरस्त नइमुद्दीन अंसारी, सदर शमशेर आलम, गांधी विचार मंच के अध्यक्ष रविंद्रनाथ उपाध्याय, इद्रिश हवारी, आलिम अंसारी, नासिर अंसारी, मजमुदीन अंसारी, सुरेंद्र दुबे सहित कई लोग मौजूद थे. डंडिला नव युवक संघ नें लगाया स्टॉलफोटो: कैप्सन– डंडिला में लगाया गया स्टॉलविश्रामपुुर (पलामू). विश्रामपुर नगर परिषद अंतर्गत वार्ड नं. 9 के डंडिला खुर्द गांव में नवयुवक संघ ने महिला मंडल के पास एनएच 75 पर स्टॉल लगाया. नवयुवक संघ नें कौमी एकता का मिशाल कायम करते हुए रेहला के मुहर्रम जुलूस में शामिल मुसलिम समुदाय के लोगों को मीठा खिलाया. इसके अलावा शरबत भी पिलाया. यहां उल्लेखनीय है कि रेहला का मुहर्रम जुलूस दशमी के बजाय एक दिन बाद निकलता है. इस जुलूस में काफी संख्या में लोग शामिल होते हैं. जिसके चलते खाने–पीने की किल्लत हो जाती है. जिसके मद्दे नजर नवयुवक संघ नें खाने–पीने का बड़ा स्टॉल लगाया था. स्टॉल का नेतृत्व नवयुवक संघ के अध्यक्ष अरविंद शुक्ला उर्फ बबलू शुक्ला ने किया. मौके पर डंडिला खुर्द नवयुवक संघ के सभी कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें