18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दौड़ प्रतियोगिता के चयनित प्रतिभागी पुरस्कृत

दौड़ प्रतियोगिता के चयनित प्रतिभागी पुरस्कृत 26जीडब्ल्यूपीएच17-चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते सतीश कुमार मिश्रगढ़वा. वनवासी कल्याण केंद्र द्वारा आयोजित जिलास्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम दिन के चयनित प्रतिभागियों को सोमवार को पुरस्कृत किया गया. स्थानीय कन्या मध्य विद्यालय के मैदान में आयोजित इस प्रतियोगिता में वनवासी कल्याण केंद्र से जुड़े बालक-बालिकाएं भाग ले […]

दौड़ प्रतियोगिता के चयनित प्रतिभागी पुरस्कृत 26जीडब्ल्यूपीएच17-चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते सतीश कुमार मिश्रगढ़वा. वनवासी कल्याण केंद्र द्वारा आयोजित जिलास्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम दिन के चयनित प्रतिभागियों को सोमवार को पुरस्कृत किया गया. स्थानीय कन्या मध्य विद्यालय के मैदान में आयोजित इस प्रतियोगिता में वनवासी कल्याण केंद्र से जुड़े बालक-बालिकाएं भाग ले रही हैं. प्रथम दिन के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह जिला संघ चालक विजय कुमार पांडेय, विभाग के सह कार्यवाह दिनेश कुमार चौबे, जिला प्रचार प्रमुख सतीश कुमार मिश्र व संस्कार भारती के जिलाध्यक्ष रामविलास प्रसाद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. साथ ही पुरस्कार वितरण के दौरान वनवासी कल्याण केंद्र के झारखंड प्रांत सह संगठन मंत्री कैलाश उरांव, श्रद्धा जागरण प्रमुख महादेव मुंडा, वनवासी कल्याण केंद्र की जिला महिला प्रमुख कविता कुमारी, सह महिला प्रमुख सरिता कुमारी, जिला सचिव कमल केसरी, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार केसरी, सह सचिव अनिल कु मार भी उपस्थित थे. अतिथियों के कर-कमलों सभी को पुरस्कृत किया गया.जिनको पुरस्कृत किया गया500 मी की दौड़ में फिलमोन कच्छप को प्रथम, अर्जुन सिंह को द्वितीय व बनवारी कुमार को तृतीय स्थान मिला. 800 मी बालिक ाओं की दौड़ में सविता कुमारी, माधुरी कुमारी व सरिता कुमारी को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान मिला. इसी तरह 400 की दौड़ में गुरूदयाल सिंह को प्रथम, सहदेश सिंह को द्वितीय व अनिल सिंह को तृतीय, 400 मी बालिकाओं की दौड़ में कुंती कुमारी को प्रथम, सबिना मिंज को द्वितीय व सोनी कुमारी को तृतीय, 200 मी की दौड़ में रिबिका लकड़ा को प्रथम, दिव्या कुमारी को द्वितीय व नमिता टोप्पो को तृतीय, 100 की की दौड़ में जयंती कुमारी को प्रथम, श्वेता रानी लकड़ा को द्वितीय व दीपिका कुमारी को तृतीय, 100 मी बालिकाओं की जूनियर दौड़ में नमिता टोप्पो को प्रथम, कृपा खलखो को द्वितीय व ऊषा कुमारी को तृतीय, 100 मी की सब-जूनियर बालिकाओं की दौड़ में दिव्या कुमारी को प्रथम, महिमा टोप्पो को द्वितीय व रिंकी तिर्की को तृतीय, बालक वर्ग के सीनियर 100 मी की दौड़ में अनुज तिर्की को प्रथम, राजदीप सिंह को द्वितीय व हरावन सिंह को तृतीय, 100 मी जूनियर बालक वर्ग में विजय सिंह को प्रथम, अभिषेक खाखा को द्वितीय व शशिकांत कुजूर को तृतीय, 100 मी बालक सब-जूनियर में अमित मिंज को प्रथम, क्रोश सिंह को द्वितीय व पंकज सिंह को तृतीय, 200 मी बालिकाओं की सीनियर दौड़ में कुं ती कुमारी को प्रथम, आरती कुमारी को द्वितीय व माया कुमारी को तृतीय तथा 200 मी जूनियर बालिकाओं की दौड़ में सुनीता कुमारी को प्रथम, चीना कुमारी को द्वितीय व सोनी कुमारी को तृतीय स्थान मिला. इन सभी को मंच से पुरस्कृत किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें