एक–दूसरे के धर्म का सम्मान करें : नइमुद्दीनमुहर्रम इंतेजामिया कमेटी ने दुर्गा पूजा आयोजकों को किया सम्मानितविश्रामपुर(पलामू). विश्रामपुर नगर परिषद मुहर्रम इंतेजामिया कमेटी ने गंगा–जमुना मजहवी संस्कृति का पैगाम देते हुए क्षेत्र के दुर्गा पूजा आयोजको को सम्मानित किया. इसके लिए मुहर्रम इंतेजामिया कमेटी ने बिश्रामपुर स्टैंड पर सम्मान समारोह का आयोजन किया. समारोह की अध्यक्षता कमेटी के सदर शमशेर आलम व संचालन नयाब सदर अशफाक आलम ने किया. मुहर्रम इंतेजामिया कमेटी ने विश्रामपुर नगर परिषद् क्षेत्र के सभी दुर्गा पूजा कमेटियों के अध्यक्ष–उपाध्यक्ष को पगड़ी बांध कर सम्मानित किया. इसके अलावा कई गणमान्य लोगो सहित पुलिस पदाधिकारी व पत्रकारों को भी सम्मानित किया. मौके पर मुहर्रम इंतेजामिया कमेटी के सरपरस्त नइमुद्दीन अंसारी ने कहा कि हिंदू–मुसलिम धर्मावलंबी से पहले हम सब इंसान है. हर इंसान को एक-दूसरे की मदद करनी चाहिए. सम्मान समारोह में एमएस प्रगति इंस्टीट्यूट एण्ड कंप्यूटर सेंटर के निदेशक अलताफ हुसैन ने भी अपनी ओर से सभी को सम्मानित किया. सम्मान समारोह में मुहर्रम इन्तेजामिया कमेटी के ग्याशुदीन अंसारी, जमालुदीन अंसारी, मोजीव अंसारी, डॉ इलीयास अंसारी, जुमन खान, इद्रिश हवारी, मो सफी आलम, सलीम अंसारी, गांधी विचार मंच के अध्यक्ष रविन्द्रनाथ उपाध्याय सहित कई लोग मौजूद थे.
एकझ्रदूसरे के धर्म का सम्मान करें : नइमुद्दीन
एक–दूसरे के धर्म का सम्मान करें : नइमुद्दीनमुहर्रम इंतेजामिया कमेटी ने दुर्गा पूजा आयोजकों को किया सम्मानितविश्रामपुर(पलामू). विश्रामपुर नगर परिषद मुहर्रम इंतेजामिया कमेटी ने गंगा–जमुना मजहवी संस्कृति का पैगाम देते हुए क्षेत्र के दुर्गा पूजा आयोजको को सम्मानित किया. इसके लिए मुहर्रम इंतेजामिया कमेटी ने बिश्रामपुर स्टैंड पर सम्मान समारोह का आयोजन किया. समारोह की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement