21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नर्णिायक मैच में मोर्कल की कमी खलेगी : अमला

निर्णायक मैच में मोर्कल की कमी खलेगी : अमला एजेंसियां, मुंबई दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी बल्लेबाज हाशिम अमला ने कहा है कि एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सीरीज के पांचवें और अंतिम मैच में मेहमान टीम को चोटिल तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल की सेवाएं नहीं मिल पाना लगभग तय है. अमला ने वानखेड़े स्टेडियम में संवाददाताओं से […]

निर्णायक मैच में मोर्कल की कमी खलेगी : अमला एजेंसियां, मुंबई दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी बल्लेबाज हाशिम अमला ने कहा है कि एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सीरीज के पांचवें और अंतिम मैच में मेहमान टीम को चोटिल तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल की सेवाएं नहीं मिल पाना लगभग तय है. अमला ने वानखेड़े स्टेडियम में संवाददाताओं से कहा : मुझे नहीं लगता कि मोर्ने कल खेलने के लिए फिट हो पायेगा. उसने नेट पर कुछ गेंदबाजी की है और हम संभवत: कल अंतिम फैसला करेंगे, लेकिन मुझे नहीं लता कि वह फिट हो पायेगा. राजकोट में तीसरे वनडे में पैर में चोट के बावजूद मोर्कल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 39 रन देकर चार विकेट लिये थे, लेकिन वह चेन्नई में चौथे वनडे में नहीं खेल पाये, जिसे भारत ने 35 रन से जीत कर पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर कर दिया. अमला ने साथ ही स्वीकार किया कि राजकोट में हाथ में चोट लगने के कारण अंतिम दो मैचों से बाहर हुए ऑलराउंडर जीन पॉल डुमिनी के चोटिल होने से टीम का संतुलन प्रभावित हुआ है. उन्होंने हालांकि कहा कि 15 खिलाड़ियों की मजबूत टीम में सिर्फ 11 खिलाड़ियों के सहारे बड़ी सीरीज नहीं जीती जा सकती. अमला ने कहा : पिछले कुछ वर्षों में उसने (डुमिनी ने) हमारे लिए अविश्वसनीय और लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. वह अपनी स्पिन गेंदबाजी से टीम को संतुलित करता है. इससे चीजें कुछ बदली हैं, लेकिन टीम इसलिए ही होती है. कोई बड़ी सीरीज कभी 11 खिलाड़ियों के सहारे नहीं जीती गयी, आपके पास आम तौर पर 15 खिलाड़ी होते हैं, जो विभिन्न मौकों पर योगदान देते हैं. दक्षिण अफ्रीका ने वानखेड़े पर अब तक तीनों एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच गंवाये हैं और इस बारे में पूछने पर अमला ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है और उन्हें कल रोमांचक मुकाबले की उम्मीद जतायी. उन्होंने कहा : मुझे इसके बारे में नहीं पता. मुझे नहीं लगता कि यह कोई अंतर पैदा करेगा. कुछ भी हो यह काफी महत्वपूर्ण मैच है. यह काफी करीबी और रोमांचक वनडे सीरीज रही. अमला सीरीज की चार पारियों में अब तक सिर्फ 66 रन बना पाये हैं और उन्होंने उम्मीद जतायी कि कल चीजें बदलेंगी. उन्होंने कहा : बेशक मैं भी चाहता था कि रन बनाऊं, लेकिन आप हमेशा रन नहीं बना सकते. बेशक टीम के अन्य खिलाड़ियों को रन बनाने का मौका मिला, लेकिन यह शानदार होगा अगर मैं कल रन बनाऊं. आप हमेशा टीम की जीत और टीम की सफलता में योगदान देने का प्रयास करते हो और उम्मीद करता हूं कि मेरा समय आयेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें