न रामलीला दिखती है, न नाटक दिखता हैटूटती परंपरा, जुड़ते नये डिमांडलातेहार. दशहरा के मौके पर अब लातेहार में रामलीला या नाटकों का मंचन नहीं होता है. इसका स्थान आरकेस्ट्रा एवं भक्ति जागरण ने ले लिया है. एक जमाना था जब दुर्गापूजा या अन्य अवसरों पर स्थानीय कलाकारों द्वारा रामलीला एवं ऐतिहासिक नाटकों का मंचन किया जाता था. शहर के कलाकारों ने 50-60 के दशक एक नाटक मंडली की स्थापना की थी. मंडली के संस्थापक सदस्यों में से एक रविश्वर साहू ने बताया कि उन दिनों टीवी व सिनेमा नहीं था. लोगों के मनोरंजन के लिए नाटक मंडली बनायी गयी थी. इस मंडली में बेचू साव, रामनंदन साव, युगल साव, किरानी सिंह,अक्षयवट साव, रामदास साव, प्रयाग साव, रामेश्वर दास, लखन दास, सूरज प्रसाद, धनेश्वर प्रसाद, रविश्वर साव, भोला शरण, रामजनम सिंह, लल्लू सिंह, भुनेश्वर साहू, नथुनी ठाकुर, अशोक महलका व मोहन दास आदि शामिल थे. इन कलाकारों द्वारा राजा हरिश्चंद्र, सुल्ताना डाकू, रामायण, महाभारत, अंधेर नगरी चौपट राजा आदि नाटकों का मंचन किया गया, जो आज भी उस दौर के लोगों के जेहन में जिंदा है. श्री साहू ने बताया कि 80 के दशक तक यहां नाटकों का मंचन किया जाता रहा. इसके बाद सिनेमा का दौर आया. पूजा समितियों द्वारा खुले मैदान में परदे पर सिनेमा दिखाया जाने लगा. इसमें काफी भीड़ जुटती थी. बाद में सिनेमा का स्थान आरकेस्ट्रा ने ले लिया. कोलकाता, वाराणसी, पटना, आसनसोल एवं अन्य जगहों की आरकेस्ट्रा टीम ने यहां कार्यक्रम प्रस्तुत किया. आरकेस्ट्रा में आकर्षण का केंद्र नतर्कियां होती हैं. आज भी क्षेत्र में आरकेस्ट्रा की डिमांड है. हालांकि कई समितियों द्वारा भगवती जागरण का भी आयोजन किया जाता है. विगत तीन वर्षों से श्रीराम चरित मानस नवाह्न परायण पाठ महायज्ञ समिति द्वारा अयोध्या की रामलीला मंडली को बुला कर रामलीला का आयोजन किया जा रहा है.
न रामलीला दिखती है, न नाटक दिखता है
न रामलीला दिखती है, न नाटक दिखता हैटूटती परंपरा, जुड़ते नये डिमांडलातेहार. दशहरा के मौके पर अब लातेहार में रामलीला या नाटकों का मंचन नहीं होता है. इसका स्थान आरकेस्ट्रा एवं भक्ति जागरण ने ले लिया है. एक जमाना था जब दुर्गापूजा या अन्य अवसरों पर स्थानीय कलाकारों द्वारा रामलीला एवं ऐतिहासिक नाटकों का मंचन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement