चार दिन में मिले 349 मलेरिया रोगी चंदवा. प्रखंड में डीडीटी का छिड़काव नहीं होने से मलेरिया का प्रकोप फैलता जा रहा है. आंकड़ों की मानें तो 14 से 18 अक्तूबर तक सात मेडिकल टीम द्वारा 349 मलेरिया रोगी की पहचान की गयी. मेडिकल टीम द्वारा सबों का उपचार किया गया. टीम में शामिल चिकित्सक की मानें तो बगैर डीडीटी के छिड़काव के मलेरिया पर काबू पाना असंभव है. भरी (हेसला) व ढोंटी में डीडीटी का छिड़काव किये जाने की सूचना है. सात टीम जुटी है इलाज मेंमलेरिया पीड़ितों के इलाज के लिए सात मेडिकल टीम बनायी गयी है. नेतृत्व चिकित्सा पदाधिकारी कर रहे हैं. हेरहंज, बारियातू व बालूमाथ के चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति चंदवा में की गयी है. इनमें डॉ अशोक कुमार ओड़या, डॉ अशोक कुमार, डॉ सुरेश राम, डॉ अजय भगत, डॉ हरेन चंद्र महतो (प्रभारी चंदवा), आयुष चिकित्सक डॉ तरुण जोश लकड़ा शामिल हैं. वहीं चलंत चिकित्सा वाहन के साथ आइसीआरटी व स्वयंसेवी संस्था विकास भारती की चिकित्सा टीम भी शामिल है. लैब टेक्नीशियन रवि शंकर मिश्र, सीमा कुमारी, पंकज पांडेय (चंदवा), धनंजय भगत, संदीप कुमार, अमरेंद्र कुमार (लातेहार) व संजय कुमार बालूमाथ द्वारा रक्त नमूना की जांच की जा रही है. टीम में एएनएम भी शामिल हैं.
चार दिन में मिले 349 मलेरिया रोगी
चार दिन में मिले 349 मलेरिया रोगी चंदवा. प्रखंड में डीडीटी का छिड़काव नहीं होने से मलेरिया का प्रकोप फैलता जा रहा है. आंकड़ों की मानें तो 14 से 18 अक्तूबर तक सात मेडिकल टीम द्वारा 349 मलेरिया रोगी की पहचान की गयी. मेडिकल टीम द्वारा सबों का उपचार किया गया. टीम में शामिल चिकित्सक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement