10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरएसएस ने मनाया स्थापना दिवस

आरएसएस ने मनाया स्थापना दिवस(फोटो भी है, ट्रैक पर डाल रहे हैं)स्वयंसेवकों ने किया पथ संचलनसंघ के प्रति युवाओं का रुझान बढ़ा : प्रणय दत्तवरीय संवाददाता, रांचीराष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की ओर से रविवार को बरियातू गांधी मैदान में विजयादशमी उत्सव सह स्थापना दिवस मनाया गया. इस दौरान स्वयंसेवकों ने पथ संचलन किया. स्वयंसेवक पीएचइडी […]

आरएसएस ने मनाया स्थापना दिवस(फोटो भी है, ट्रैक पर डाल रहे हैं)स्वयंसेवकों ने किया पथ संचलनसंघ के प्रति युवाओं का रुझान बढ़ा : प्रणय दत्तवरीय संवाददाता, रांचीराष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की ओर से रविवार को बरियातू गांधी मैदान में विजयादशमी उत्सव सह स्थापना दिवस मनाया गया. इस दौरान स्वयंसेवकों ने पथ संचलन किया. स्वयंसेवक पीएचइडी चौक, बूटी मोड़ होते हुए बरियातू गांधी मैदान पहुंचे. बड़गाई चौक पर महिलाओं ने फूल बरसा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया. इस अवसर पर विनोबा भावे विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ एमपी सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे. वनवासी कल्याण केंद्र के नगरीय क्षेत्र प्रमुख प्रणय दत्त ने लोगों को विजयादशमी की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि हमें हिंदू समाज को संगठित करना है. संघ की स्थापना हिंदू समाज को एकजुट करने और लोगों की सेवा करने के लिए हुई है. संघ परिवार आज वट वृक्ष की तरह फैल गया है. भारत के साथ-साथ अब विदेशों में भी नियमित रूप से शाखाएं लग रही हैं. संघ के प्रति युवाओं का रुझान बढ़ा है. युवा लगातार संघ से जुड़ रहे हैं. संघ ने मठ, मंदिर, साधु-संतों की सुरक्षा का बीड़ा उठाया है. इस अवसर पर नगर कार्यवाह उपेंद्र, महानगर सहकार्यवाह अरुण सिंह, राजकिशोर, प्रांत सह कार्यवाह राकेश, प्रकाश चंद्र सिंह, भोला विश्वास, अनूप, जगमोहन, अनुज, संजय पांडेय, श्रवण समेत काफी संख्या में स्वयंसेवक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें