3814 मतदाता करेंगे फैसलानगरऊंटारी (गढ़वा). नवगठित हुलहुलाखुर्द पंचायत की कुल जनसंख्या 5437 है. इस पंचायत में 3814 मतदाता हैं, जिसमें 2097 पुरुष व 1717 महिला मतदाता हैं. इस पंचायत में पंचायत समिति सदस्य का पद अन्य पिछड़ा वर्ग अन्य मुखिया का पद अनारक्षित अन्य के आरक्षित है. पंचायत में कुल 11 वार्ड हैं, जिसमें वार्ड संख्या चार व पांच पिछड़ा र्व महिला, वार्ड संख्या एक, छह, नौ अनारक्षित मिहला व शेष छह वार्ड अनारक्षित है. वार्ड संख्या एक में कुल 421 मतदाता हैं, जिनमें 227 पुरुष व 194 महिला, वार्ड संख्या दो में कुल 266 मतदाता, जिनमें 150 पुरुष व 116 महिला मतदाता, वार्ड संख्या तीन में कुल 423 मतदाता हैं, जिनमें 226 पुरुष 197 महिला मतदाता, वार्ड संख्या चार में कुल 341 मतदाता हैं, जिनमें 192 पुरुष व 149 महिला, वार्ड संख्या पांच में कुल 401 मतदाता हैं, जिनमें 213 पुरुष व 188 महिला मतदाता हैं. वार्ड संख्या छह में कुल 307 मतदाता हैं, जिनमें 166 पुरुष व 141 महिला मतदाता, वार्ड संख्या सात में कुल 233 मतदाता हैं, जिनमें 130 पुरुष व 103 महिला मतदाता, वार्ड संख्या आठ में कुल 281 मतदाता हैं, जिनमें 153 पुरुष व 128 महिला मतदाता, वार्ड संख्या नौ में कुल 373 मतदाता हैं, जिनमें 200 पुरुष व 173 महिला मतदाता, वार्ड 10 में कुल 362 मतदाता हैं, जिनमें 213 पुरुष व 149 महिला मतदाता तथा वार्ड संख्या 11 में कुल 406 मतदाता हैं जिनमें 227 पुरुष व 179 महिला मतदाता हैं.
BREAKING NEWS
3814 मतदाता करेंगे फैसला
3814 मतदाता करेंगे फैसलानगरऊंटारी (गढ़वा). नवगठित हुलहुलाखुर्द पंचायत की कुल जनसंख्या 5437 है. इस पंचायत में 3814 मतदाता हैं, जिसमें 2097 पुरुष व 1717 महिला मतदाता हैं. इस पंचायत में पंचायत समिति सदस्य का पद अन्य पिछड़ा वर्ग अन्य मुखिया का पद अनारक्षित अन्य के आरक्षित है. पंचायत में कुल 11 वार्ड हैं, जिसमें वार्ड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement