अोके…यूनियन चर्च में संडे स्कूल फेस्टिवल मना फोटो- सैकत नेट से मेदिनीनगर. रविवार को यूनियन चर्च में संडे स्कूल फेस्टिवल का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन सदर एसडीओ अरुण एक्का ने किया. उन्होंने कहा कि संडे स्कूल के तरफ से जिस तरह से बच्चों को प्रशिक्षित कर उनसे सांस्कृतिक कार्यक्रम कराया गया, वह सराहनीय है. श्री एक्का ने कहा कि हम वर्तमान समय में अंधाधुंध प्रतियोगिता में खुद को शामिल कर शिक्षित तो हो रहे हैं, लेकिन संस्कृति से खुद को दूर करते जा रहे हैं. ऐसी स्थिति में अपने आने वाली पीढ़ी को संस्कृति से जोड़ कर रखना एक मायने रखता है. कार्यक्रम का संचालन कर रहे यूनियन चर्च के फादर प्रभुरंजन मसीह ने संडे स्कूल की प्रासंगिकता व कार्यकलापों पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में आरसी चर्च, सीएनआइ चर्च, सीजीएम चर्च, मेनोनाइट चर्च व यूनियन चर्च के बच्चों ने भाग लिया. भाग लेने वाले बच्चों में मेघा, नेहा, अमित, रोहित, टीमटीम, लिया, रोज, खुशी, प्राची, अभिषेक, अमन, अनुपम आदि शामिल है. कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ डोरा, डॉ जे लकड़ा, डॉ सुषमा शबनम होरो, उत्तम, अभिषेक, अर्पण, ऐनी, विल्सन आदि का सराहनीय योगदान रहा.
BREAKING NEWS
ओके…यूनियन चर्च में संडे स्कूल फेस्टिवल मना
अोके…यूनियन चर्च में संडे स्कूल फेस्टिवल मना फोटो- सैकत नेट से मेदिनीनगर. रविवार को यूनियन चर्च में संडे स्कूल फेस्टिवल का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन सदर एसडीओ अरुण एक्का ने किया. उन्होंने कहा कि संडे स्कूल के तरफ से जिस तरह से बच्चों को प्रशिक्षित कर उनसे सांस्कृतिक कार्यक्रम कराया गया, वह सराहनीय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement