18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रैंड कैंप फायर में सांस्कृतिक कार्यक्रम

ग्रैंड कैंप फायर में सांस्कृतिक कार्यक्रम मेदिनीनगर. केजी स्कूल के प्रशाल में भारत स्काउट गाइड के तृतीय सोपान परीक्षण शिविर के दौरान ग्रैंड कैंप फायर का आयोजन किया गया. शुक्रवार की शाम में विभिन्न क्षेत्रों से आये स्काउट गाइड ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. रंगोली द्वारा भारत का नक्शा बनाया गया और कार्यक्रम का […]

ग्रैंड कैंप फायर में सांस्कृतिक कार्यक्रम मेदिनीनगर. केजी स्कूल के प्रशाल में भारत स्काउट गाइड के तृतीय सोपान परीक्षण शिविर के दौरान ग्रैंड कैंप फायर का आयोजन किया गया. शुक्रवार की शाम में विभिन्न क्षेत्रों से आये स्काउट गाइड ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. रंगोली द्वारा भारत का नक्शा बनाया गया और कार्यक्रम का उदघाटन हुआ. गाइडों ने स्वागत गान प्रस्तुत किया. कार्यक्रम के दौरान चतरा के स्काउटों ने देश भक्ति नाटक प्रस्तुत किया. पाकिस्तानी जेल नामक नाटक के माध्यम से यह बताया गया कि किस तरह पाकिस्तान के जेल में बंद भारतीयों को यातना दी जाती है. अतिथियों ने इस नाटक की प्रशंसा की. कार्यक्रम के दौरान कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, लेस्लीगंज, पांकी, पांडु, हुसैनाबाद, मनातू, पाटन, विश्रामपुर, चैनपुर, केजी स्कूल, परियोजना बालिका उवि तरहसी के गाईडों ने देश भक्ति, नागपुरी व धार्मिक गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया. मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी रतन कुमार महावर, सांसद प्रतिनिधि मंगल सिंह, सत्यनारायण तिवारी, राजेंद्र प्रसाद सिंह, महेंद्र सिंह, अरूण पाठक, विश्वनाथ दुबे, शिशिर कुमार झा, कमलानंद दुबे, वीरेंद्रनाथधर द्विवेदी, सुधाकर द्विवेदी, सतीश दुबे, संजय कुमार नाहर आदि ने कार्यक्रम की सराहना की. स्काउट गाइड के राज्य संगठन आयुक्त आमोद कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया. जिला सचिव सुरेंद्र दुबे ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम का संचालन देवजीत सिंह ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें