मेदिनीनगर : अतिरिक्त कार्यक्रम पदाधिकारी मोहम्मद अनवर अली ने कहा कि जिले नवसृजित प्रखंडों में झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में सभी विषयों के लिए शिक्षिका की बहाली होगी. आठ अक्तूबर को पड़वा व अन्य तीन प्रखंड में उदघाटन किया गया. अन्य चार प्रखंडों में विद्यालय का शुभारंभ कर दिया जायेगा. श्री अली पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
उन्होंने बताया कि कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में विभिन्न विषयों के लिए शिक्षिका की बहाली होगी. साथ ही कस्तूरबा में गार्ड व कुक का पद रिक्त है. अनुबंध पर बहाली की जायेगी, ताकि जो भी कमियां है, उसे दूर किया जायेगा. श्री अली ने कहा कि जिले के सभी विद्यालय को स्वच्छ व शौचालय को पूरी तरह से व्यवस्थित रखने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि रहन सहन की तरीका सही है. साफ सफाई के प्रति स्कूल के बच्चों में जागरूकता पैदा करना है, ताकि स्कूल के बाद अपने घरों में ऐसी आदत डालेंगे. मौके पर एपीओ चंद्रदीप राम, चिन्ना सिंह मौजूद थे.