27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्व के दौरान कायम रहे शांति : एसडीओ

पर्व के दौरान कायम रहे शांति : एसडीओ शहर थाना में शांति समिति की बैठकफोटो- सैकत नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगरशांति समिति की बैठक में बिजली के लचर हो चुके तार का मामला उठा. यह समस्या दूर कैसे हो, इसके लिए जब विभागीय अभियंता की खोज की गयी, तो पता चला कि वह बैठक में आये […]

पर्व के दौरान कायम रहे शांति : एसडीओ शहर थाना में शांति समिति की बैठकफोटो- सैकत नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगरशांति समिति की बैठक में बिजली के लचर हो चुके तार का मामला उठा. यह समस्या दूर कैसे हो, इसके लिए जब विभागीय अभियंता की खोज की गयी, तो पता चला कि वह बैठक में आये ही नहीं है. दुर्गा पूजा और मुहर्रम को लेकर गुरुवार की शाम शहर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आहूत की गयी थी. इसकी अध्यक्षता सदर अनुमंडल पदाधिकारी अरुण एक्का व संचालन दुर्गा जौहरी ने किया. बैठक में मौजूद लोगों ने मामला उठाया कि पर्व के दौरान सबसे ज्यादा परेशानी चंदा वसूली से हो रहा है. श्री राम सेना के पंकज जायसवाल ने कहा कि स्थिति यह है कि लोग सामर्थ्य के मुताबिक चंदा दे रहे हैं, तो उनसे जबरन अधिक पैसा मांगा जा रहा है. नहीं देने पर हथियार दिखाकर धमकी दी जा रही है. ऐसा मुहर्रम और दुर्गा पूजा कमेटी के लोग कर रहे हैं, इस पर रोक लगना चाहिए. स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ भी मामला आया, लेकिन इस विभाग का भी कोई प्रतिनिधि मौजूद नहीं था. बैठक में अश्लील गीतों का भी मामला उठा. तय हुआ कि सभी पूजा कमेटियों को इसके बारे में कहा जायेगा कि वह अश्लील गीतों से परहेज करें. 23 को मूर्ति विसर्जन का निर्णय लिया गया. दुर्गा पूजा व मुहर्रम शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में एसडीओ श्री एक्का ने कहा कि बैठक में जो मामले उठाये गये हैं, उसके निराकरण का प्रयास होगा. आमलोग पर्व के दौरान शांति बना रहे , इसके लिए प्रशासन का अपेक्षित सहयोग करें, पलामू में मिलजुल कर पर्व मनाने की परंपरा रही है, इस परंपरा को मजबूत बनाने की जरूरत है. पुलिस उपाधीक्षक प्रभातरंजन बरवार ने कहा कि पर्व के दौरान पुलिस सक्रिय रहेगी. असामाजिक तत्वों पर नजर रहेगी. किसी भी प्रकार की सूचना तत्काल पुलिस को दें. मौके पर शहर थाना प्रभारी एसके मालवीय, सांसद प्रतिनिधि मंगल सिंह, महावीर नवयुवक दल जेनरल के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल, मुहर्रम इंतजामिया कमेटी जेनरल के सदर मोहम्मद सोहराब अली, ट्रैफिक प्रभारी अरविंद सिंह, परशुराम ओझा, दिनेश कुमार द्विवेदी, इमामुद्दीन खान, अरुण अग्रवाल सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें