वीसी ने गर्वनर को दी हत्या की जानकारी (तसवीर काला बिल्ला लगा कर विरोध करनेवाली है, ट्रैक पर)कुलपति ने स्वयं मंत्री, मुख्य सचिव, शिक्षा सचिव को भी दी घटना की जानकारीमुख्य संवाददाता, रांची रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय ने गुरुवार को राजभवन जाकर केअो कॉलेज गुमला के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ शशिभूषण की हत्या की जानकारी राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुरमू व प्रधान सचिव को दी. कुलपति ने विवि कैंपस, कॉलेज कैंपस व स्नातकोत्तर विभाग के कैंपस की सुरक्षा के संबंध में भी बातचीत की. इसके बाद कुलपति ने घटना की विस्तृत जानकारी शिक्षा मंत्री, मुख्य सचिव व शिक्षा सचिव को भी दी.आज विवि मुख्यालय में शोक सभा केअो कॉलेज गुमला के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ शशिभूषण का अंतिम संस्कार अब गुमला में 16 अक्तूबर (शुक्रवार) को सुबह नौ बजे से होगा. उनकी एक बेटी हैदराबाद से 15 अक्तूबर को देर से पहुंची, जिसके कारण गुरुवार को अंतिम संस्कार नहीं हो सका. दो बेटे पहले ही पहुंच गये हैं. विवि मुख्यालय में 16 अक्तूबर को दिन के 11 बजे शोकसभा का आयोजन किया जायेगा. इसके बाद विवि मुख्यालय में छुट्टी कर दी जायेगी. 16 अक्तूबर को होनेवाली साइंस रिसर्च काउंसिल की बैठक भी स्थगित कर दी गयी है. शिक्षकों ने काला बिल्ला लगाकर किया विरोधडॉ शशिभूषण की हत्या के विरोध में पीजी के शिक्षकों ने काला बिल्ला लगाकर काम किया. स्नातकोत्तर भूगोल विभाग में सभी पीजी शिक्षकों ने बैठक कर घटना की तीव्र निंदा की. इस अवसर पर डॉ राकेश नारायण, डॉ अजीत कुमार सहाय, डॉ लाल गिरजाशंकर नाथ शाहदेव, डॉ राजीव नारायण डॉ विमला श्रीवास्तव, डॉ जयश्री शाहदेव, डॉ अब्दुल क्यूम अब्दाली, डॉ एसपी सिन्हा, डॉ विनोद नारायण, डॉ सुरेंद्र पांडेय सहित अन्य शिक्षक व शोधकर्ताअों ने काला बिल्ला लगाकर काम किया. एसएस मेमोरियल कॉलेज में कक्षाएं स्थगित रखी गयींडॉ शशिभूषण की हत्या के विरोध में गुरुवार को एसएस मेमोरियल कॉलेज की सभी कक्षाएं स्थगित कर दी गयीं. इसके बाद कॉलेज शिक्षक संघ की आपात बैठक की गयी. इस घटना पर शिक्षकों ने रोष प्रकट किया. साथ ही इसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग की. शिक्षकों ने कहा कि इससे पूर्व बहरागोड़ा कॉलेज के प्राचार्य की भी हत्या कर दी गयी थी. रांची कॉलेज में भी शिक्षक की कैंपस में ही पिटाई कर दी गयी थी. इससे कॉलेज के शिक्षकों के बीच डर व असुरक्षा का भाव पैदा हो गया है. कक्षाएं व परीक्षा संचालन करना मुश्किल हो गया है. बैठक में डॉ श्रवण सिंह, आनंद कुमार ठाकुर व अन्य उपस्थित थे. रूटा ने बैठक कर घटना की निंदा कीरांची विवि शिक्षक संघ की बैठक डॉ अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में शिक्षकों ने प्रोफेसर इंचार्ज की हत्या पर दुख अौर रोष प्रकट किया. विवि, पीजी व कॉलेज परिसर में सुरक्षा की मांग की. पुलिस पिकेट खोलने की मांग की. डॉ शशिभूषण के आश्रित को नौकरी व 10 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग भी की. बैठक में मुख्य रूप से डॉ मुकुंद चंद्र मेहता, डॉ जीएन शाहदेव, डॉ अजय कुमार सिंह, डॉ खालिक अहमद, डॉ वंदना राय, प्रो अनवर अली, डॉ आरपी गोप, डॉ पीतांबर महतो, प्रो हरिशंकर गांधी, डॉ चक्रघर महतो, डॉ दिनेश कुमार, डॉ हरीश चौरसिया, डॉ एपी चौधरी, प्रो अनुज सिंह, डॉ जीडी सिंह, डॉ अरूण सिंह व अन्य उपस्थित थे.
वीसी ने गर्वनर को दी हत्या की जानकारी (तसवीर काला बल्लिा लगा कर विरोध करनेवाली है, ट्रैक पर)
वीसी ने गर्वनर को दी हत्या की जानकारी (तसवीर काला बिल्ला लगा कर विरोध करनेवाली है, ट्रैक पर)कुलपति ने स्वयं मंत्री, मुख्य सचिव, शिक्षा सचिव को भी दी घटना की जानकारीमुख्य संवाददाता, रांची रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय ने गुरुवार को राजभवन जाकर केअो कॉलेज गुमला के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ शशिभूषण की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement