23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वश्रिामपुर नप वासियों को अब देना होगा होल्डिंग टैक्स

विश्रामपुर (पलामू) : विश्रामपुर नगर परिषद बोर्ड की बैठक कार्यालय में हुई. बैठक की अध्यक्षता नप अध्यक्ष हलीमा बीबी व संचालन कार्यपालक पदाधिकारी अरुण कुमार भारती ने किया. बैठक में राजस्व संग्रहन पर जोर दिया गया. इसके साथ ही यह निर्णय भी लिया गया कि नगर परिषद क्षेत्र के सभी लोगों से होल्डिंग टैक्स वसूला […]

विश्रामपुर (पलामू) : विश्रामपुर नगर परिषद बोर्ड की बैठक कार्यालय में हुई. बैठक की अध्यक्षता नप अध्यक्ष हलीमा बीबी व संचालन कार्यपालक पदाधिकारी अरुण कुमार भारती ने किया. बैठक में राजस्व संग्रहन पर जोर दिया गया. इसके साथ ही यह निर्णय भी लिया गया कि नगर परिषद क्षेत्र के सभी लोगों से होल्डिंग टैक्स वसूला जायेगा. इतना ही नही किसी भी तरह के भवन निर्माण से पहले नगर परिषद कार्यालय से नक्शा पास कराना भी अनिवार्य कर दिया गया.

नक्शा पास कराने के लिए भी आवेदक व लाभुक को निर्धारित कर देना होगा. इसी तरह के टैक्स वसूली से नागरिक सुविधाओं में बढ़ोतरी की जायेगी. दुर्गा पूजा व मुहर्रम पर्व से पहले नप क्षेत्र में साफ–सफाई भी कराने का फैसला किया गया. इसके अलावा प्रत्येक वार्ड में एलईडी लाईट लगाने का भी प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक में अध्यक्ष हलीमा बीबी नें कहा कि नप क्षेत्र में पूर्ण विकास हो इसके लिए कोई कसर नहीं छोड़ा जायेगा.

जरूरत पड़ने पर कड़े निर्णय लेने से भी परहेज नही किया जायेगा. उपाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय ने कहा कि नप क्षेत्र के हर गली व नाली का पक्कीकरण कराया जायेगा. विकास के लिए नप प्रतिनिधियों को भी एकजुटता दिखानी होगी. पदाधिकारियों के साथ सामंजस्य बैठाकर काम करने की जरुरत है. बैठक में अध्यक्ष प्रतिनिधि नईमुदीन अंसारी, वार्ड पार्षद दिनेश शुक्ला, नरेंद्र राम, नजमुदीन नूरी, सुनिल कुमार चौधरी, पूनम देवी, सलमुदीन अंसारी, मजमुदीन अंसारी, रंजीता देवी, अजय कुमार रवि सहित सभी वार्ड पार्षद व कई अधिकारी–कर्मचारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें