18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभिभावक समान थे केदार सिंह : विदेश

अभिभावक समान थे केदार सिंह : विदेश कजरी-पाटन मुख्य पथ पर केदार सिंह द्वार का उदघाटनफोटो-13 डालपीएच-5कैप्सन-उदघाटन करते विदेश व राधाकृष्ण किशोरप्रतिनिधि, पड़वा(पलामू). पांकी विधायक विदेश सिंह ने कहा कि जो व्यक्ति समाज के लिए सोचता है, उसका सम्मान हमेशा समाज में बना रहता है. जो समाज के लिए बेहतर करते हैं, उनके नहीं रहने […]

अभिभावक समान थे केदार सिंह : विदेश कजरी-पाटन मुख्य पथ पर केदार सिंह द्वार का उदघाटनफोटो-13 डालपीएच-5कैप्सन-उदघाटन करते विदेश व राधाकृष्ण किशोरप्रतिनिधि, पड़वा(पलामू). पांकी विधायक विदेश सिंह ने कहा कि जो व्यक्ति समाज के लिए सोचता है, उसका सम्मान हमेशा समाज में बना रहता है. जो समाज के लिए बेहतर करते हैं, उनके नहीं रहने के बाद उनके स्मृति में कृति होनी चाहिए, ताकि आने वाली पीढ़ी उनके बारे में बेहतर तरीके से जान सके. साथ ही लोगों को अच्छे कार्य करने के लिए प्रेरणा भी मिले. विधायक श्री सिंह ने मंगलवार को कजरी-पाटन मुख्य पथ पर पाटन मोड़ के पास बने स्वर्गीय केदार सिंह द्वार का उदघाटन करने के बाद आयोजित समारोह में बोल रहे थे. इस कार्यक्रम में सतारूढ़ दल के मुख्य सचेतक व विधायक राधाकृष्ण किशोर ने भी भाग लिया. द्वार का उदघाटन विधायक श्री सिंह व श्री किशोर ने संयुक्त रूप से किया. समारोह का संचालन लोक कलाकार शिव चौधरी ने किया. मौके पर पांकी विधायक श्री सिंह ने कहा कि स्वर्गीय केदार सिंह उनके अभिभावक के समान थे. इसलिए अभिभावक के प्रति जो फर्ज होता है, उसे उन्होंने निभाने का प्रयास किया है. विधायक राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि स्वर्गीय केदार सिंह की पहचान एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में थी. वह समाज के लिए निरंतर सक्रिय रहते थे. ऐसे लोगों की याद में इस तरह का कार्य होना चाहिए. अपने विधायक कोटे की राशि से विदेश सिंह ने जो द्वार का निर्माण कराया है, वह सराहनीय है. इस मौके पर जिप सदस्य रमेश सिंह, राजन मेहता, हिंडाल्को के पीके सामंता, आरबी सिंह, एसके सिंह, प्रमोद कुमार, डा वीपी पांडेय, रामाधार सिंह, अखिलेश सिंह, संतोष सिंह, महाराणा प्रताप सिंह, पवन सिंह, प्रदीप शुक्ला, विजय सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें