21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरवाडीह में दिखेगा दक्षिणेश्वर मंदिर का प्रारूप

बरवाडीह में दिखेगा दक्षिणेश्वर मंदिर का प्रारूप10बीएआर 4पी दक्षिणेश्वर मंदिर का भव्य पूजा पंडाल का रूप दिया जा रहा हैंबरवाडीह. रेलवे क्लब पूजा समिति इस वर्ष अपनी 55 वीं वर्षगांठ मना रही है. क्लब द्वारा इस वर्ष पंडाल के रूप में मद्रास के दक्षिणेश्वर मंदिर का प्रारूप तैयार कराया जा रहा है. पंडाल की ऊंचाई […]

बरवाडीह में दिखेगा दक्षिणेश्वर मंदिर का प्रारूप10बीएआर 4पी दक्षिणेश्वर मंदिर का भव्य पूजा पंडाल का रूप दिया जा रहा हैंबरवाडीह. रेलवे क्लब पूजा समिति इस वर्ष अपनी 55 वीं वर्षगांठ मना रही है. क्लब द्वारा इस वर्ष पंडाल के रूप में मद्रास के दक्षिणेश्वर मंदिर का प्रारूप तैयार कराया जा रहा है. पंडाल की ऊंचाई 60 फीट होगी. काली टेंट हाउस व कोलकाता के कारीगर पंडाल निर्माण में लगे हैं. मां दुर्गा की प्रतिमा का निर्माण भी जारी है. विजयादशमी के दिन रावण दहन भी किया जायेगा. पूजा समिति में ये शामिल हैंअध्यक्ष कृति सुंदर लाल रेलवे चिकित्सक (एडीएमओ), उपाध्यक्ष विनय कुमार (कैरेज एवं बैगन, एडीएमओ), सचिव रंजीत कुमार राणा (रेल चालक), उप सचिव गौरव यादव, रंजीत कुमार राजू, कोषाध्यक्ष एसएस यादव व जीतेंद्र कुमार, पंडाल सचिव निरंजन सिंह पिंटू, टेकलाल महतो, सुबोध कुमार, प्रसाद वितरण सचिव गोपाल राजवंशी, राजेश कुमार, आरएन चौधरी, विद्युत सचिव आसिफ इकबाल (रेलवे विद्युत इंचार्ज), शेख फिरोज, सुबोध कुमार, मुख्य सलाहकार काजमी अनवर, जावेद अख्तर, आनंद सेठ, शिव कुमार, चंद्रशेखर प्रसाद, लॉटरी व्यवस्थापक राजू कुमार, इंदु भूषण, विद्या भूषण, अविनाश कुमार, फिल्ड मार्शल लव कुमार, विकास कुमार, लालू यादव शामिल व आरपीएफ निरीक्षक मनोज होरो शामिल हैं. बीएन पैटंडी ने शुरू की थी पूजा1961 में रेल कर्मचारी बीएन पैटंडी ने अन्य कर्मचारियों के सहयोग से दुर्गा पूजा शुरू की थी. लगातार 54 वर्ष से पूजा का आयोजन होता आ रहा है. श्री पैटंडी अब सेवानिवृत्त हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि पूजा का उद्देश्य लोगों में दुर्गोत्सव का भाव लाना एवं सामाजिक सौहार्द की स्थापना करना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें