सड़कों से गृह निर्माण सामग्री हटा लें7 लेट-1- बैठक में उपस्थित अधिकारी व अन्य.नगर पंचायत व दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष व सचिवों की बैठक में गृह स्वामियों से की गयी अपीलप्रतिनिधि, लातेहारदुर्गा पूजा एवं मुर्हरम को लेकर शहर के विभिन्न सड़कों पर गृह निर्माण के लिए गिरायी गयी सामग्रियों को अविलंब हटा लेने की अपील गृह स्वामियों से की गयी है. नगर पंचायत भवन में शहर के दुर्गा पूजा समितियों के अध्यक्ष व सचिवों की बैठक नगर पंचायत अध्यक्ष सुशील कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई. समिति के सदस्यों ने बताया कि गृह निर्माण सामग्री सड़क पर गिरी रहने से न सिर्फ दुर्घटना की आशंका बनी रहती है बल्कि पूजा के समय रोड जाम की स्थिति भी बनती है. समितियों द्वारा सवाल उठाये जाने पर नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि पूजा के दौरान प्रकाश एवं सफाई की व्यवस्था नगर पंचायत द्वारा करायी जायेगी. पूजा समिति के सदस्यों ने प्रतिमा विसर्जन के दौरान भारतीय स्टेट बैंक के सामने अवस्थित तालाब के पास भी रोशनी की व्यवस्था करने की मांग की. श्री अग्रवाल ने बताया कि शांति समिति की बैठक में पूजा समितियों को पंडाल में सीसीटीवी लगाने का निर्देश दिया गया है. पूजा समितियां खुद के खर्चे से सीसीटीवी लगायेंगी. मौके पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा, कार्यपालक पदाधिकारी ब्रजनंदन प्रसाद, समाजसेवी असीम कुमार बाग, विनोद कुमार महलका, चंद्रप्रकाश सिंह, ललित कुमार पांडेय, मिथिलेश कुमार सिंह, सुदामा प्रसाद गुप्ता, अयोध्या प्रसाद जायसवाल, वार्ड पार्षद संयुक्ता कुंवर, संतोष रंजन, मुस्तरी बीबी एवं इंद्रदेव उरांवआदि उपस्थित थे.कई समितियां सीसीटीवी लगाने में असमर्थमंगलवार को अनुमंडल दंडाधिकारी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई थी. इसमें पूजा पंडालों में सीसीटीवी लगाने का निर्देश पूजा समितियों को दिया गया था. कई पूजा समितियों ने बताया कि बड़ी मुश्किल से चंदा इकट्ठा कर पूजा की जाती है. ऐसे में खुद के खर्चे पर सीसीटीवी कैसे लगा पायेंगे. हालांकि कई समितियों ने इस निर्देश का स्वागत किया है.
सड़कों से गृह नर्मिाण सामग्री हटा लें
सड़कों से गृह निर्माण सामग्री हटा लें7 लेट-1- बैठक में उपस्थित अधिकारी व अन्य.नगर पंचायत व दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष व सचिवों की बैठक में गृह स्वामियों से की गयी अपीलप्रतिनिधि, लातेहारदुर्गा पूजा एवं मुर्हरम को लेकर शहर के विभिन्न सड़कों पर गृह निर्माण के लिए गिरायी गयी सामग्रियों को अविलंब हटा लेने की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement