18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…ओझा गुनी के आरोप को लेकर परेशान

…ओझा गुनी के आरोप को लेकर परेशानफोटो कैप्सन 1 राजकुमार साव घर की बच्ची के साथप्रतिनिधि, मोहम्मदगंज (पलामू). महुली गांव का राजकुमार साव इन दिनों गांव के कुछ लोगों के आरोप के कारण काफी परेशान है. उनकी जान आफत में हैं. आरोप है कि राजकुमार साव ने गांव के सुरेंद्र साव को अपने ओझा गुनी […]

…ओझा गुनी के आरोप को लेकर परेशानफोटो कैप्सन 1 राजकुमार साव घर की बच्ची के साथप्रतिनिधि, मोहम्मदगंज (पलामू). महुली गांव का राजकुमार साव इन दिनों गांव के कुछ लोगों के आरोप के कारण काफी परेशान है. उनकी जान आफत में हैं. आरोप है कि राजकुमार साव ने गांव के सुरेंद्र साव को अपने ओझा गुनी के कारण मार डाला है. सुरेंद्र साव की मौत करीब छह माह पूर्व हो गयी है. तब से गांव के मुन्ना साव ,सुधीर साव , चुनु साव,युगल साव , जितेंद्र साव ,विध्यांचल साव व जय गोविंद साव आदि राजकुमार साव को ओझा गुनी बता रहे हैं. इन लोगों द्वारा जानलेवा हमला भी किया गया है. किसी तरह राजकुमार साव इनके चुंगल से बच कर दूसरे के घर में शरण ली थी. अपनी जान बचाने में सफल हुए थे. राजकुमार साव को कहना है कि उस दिन हमलवारों के चुंगल से नहीं बचते, तो उनकी जान नहीं बचती . यह मामला पुलिस तक पहुंची है. नामजद प्राथमिकी कांडी थाना में दर्ज की गयी है. उसके बाद यह मामला कोर्ट में लंबित हैं. इस मामले में आश्चर्यजनक पहलू यह है की आरोपियों की गिरफतारी अब तक नहीं हुई है. राजकुमार साव का परिवार इस करण दहशत में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें