18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो पक्षों में तनाव के बाद शांति

दो पक्षों में तनाव के बाद शांतिथाना प्रभारी ने निरीक्षण कियाधुरकी(गढ़वा). धुरकी के बाजार में जय हिंद क्लब द्वारा आयोजित किये जानेवाले दुर्गा पूजा समारोह स्थल का अतिक्रमण किये जाने के मामले में दो पक्षों के बीच तनाव के बाद मंगलवार को धुरकी थाना प्रभारी विमल किंडो, अंचल पदाधिकारी इजे लकड़ा,अंचल निरीक्षक विभूति नारायण सिंह […]

दो पक्षों में तनाव के बाद शांतिथाना प्रभारी ने निरीक्षण कियाधुरकी(गढ़वा). धुरकी के बाजार में जय हिंद क्लब द्वारा आयोजित किये जानेवाले दुर्गा पूजा समारोह स्थल का अतिक्रमण किये जाने के मामले में दो पक्षों के बीच तनाव के बाद मंगलवार को धुरकी थाना प्रभारी विमल किंडो, अंचल पदाधिकारी इजे लकड़ा,अंचल निरीक्षक विभूति नारायण सिंह ने स्थल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान दोनों समुदाय के लोगों ने कहा कि उन्हें उक्त स्थल पर दुर्गा पूजा के आयोजन से कोई आपत्ति नहीं है. बल्कि सिर्फ व्यक्तिगत रूप से सफी अंसारी नामक व्यक्ति ने इस पर आपत्ति जतायी है. ग्रामीणों ने कहा कि जयहिंद क्लब द्वारा वर्ष 1985 से यहां दूर्गा पूजा का आयोजन किया जाता आ रहा है. गलत तरीक से जमीन की बंदोबस्ती की गयी है. अंचल पदाधिकारी ने सफी अंसारी द्वारा अपनी भूमि होने का दावा किये जाने के मामले में कागजात देखे जाने की बात कही है. फिलहाल वहां पर दूर्गा पूजा मनाने को लेकर प्रशासनिक स्वीकृति भी दे गयी है. जयहिंद क्लब दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष भी दूसरे समुदाय के हफीज खां हैं. उन्होंने कहा कि उक्त स्थल पर बिना किसी विवाद के दूर्गा पूजा मिलजुल कर मनायी जायेगी. उन्होंने कहा कि इसी स्थल के बगल में मुहर्रम का तजिया भी रखाता है, जिस पर हिंदू समाज के लोगों को भी कोई आपत्ति नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें