21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लातेहार में अकाल सी स्थिति (झारखंड डेस्क को दे दें)

लातेहार में अकाल सी स्थिति (झारखंड डेस्क को दे दें) 5 लेट-1- भुनेश्वर साव.लातेहार. लातेहार जिला में अकाल सी स्थिति उत्पन्न हो गयी है. बारिश नहीं होने के कारण खेतों में लगी फसल नष्ट हो रही है. कृषि विभाग के आंकड़ों के अनुसार जुलाई माह को छोड़ कर किसी भी माह में इस वर्ष सामान्य […]

लातेहार में अकाल सी स्थिति (झारखंड डेस्क को दे दें) 5 लेट-1- भुनेश्वर साव.लातेहार. लातेहार जिला में अकाल सी स्थिति उत्पन्न हो गयी है. बारिश नहीं होने के कारण खेतों में लगी फसल नष्ट हो रही है. कृषि विभाग के आंकड़ों के अनुसार जुलाई माह को छोड़ कर किसी भी माह में इस वर्ष सामान्य बारिश जिले में दर्ज नहीं की गयी है. जुलाई में सामान्य बारिश 358 मिमी दर्ज की जाती रही है, लेकिन इस वर्ष जुलाई में 589.1 मिमी बारिश दर्ज की गयी. इससे किसानों में आस जगी कि इस वर्ष बारिश और फसल दोनों ही अच्छे होंगे. लेकिन सितंबर-अक्तूबर आते- आते किसानों के चेहरे मुरझा गये. खेतों में लगी फसल बारिश के अभाव में दम तोड़ने लगे.धान पीले पड़ रहे हैं मध्य सितंबर में दो दिनों तक लगातार बारिश हुई, तो लगा कि खेतों में लगी उनकी फसल अब बच जायेगी. लेकिन उसके बाद अक्तूबर महीने के पांच दिन बीतने को हैं, बारिश नहीं हुई है. खेतों में लगी धान की फसल में कीड़े लग रहे हैं, धान पीले हो कर सूख रहे हैं. मकई की फसल तो पहले ही मारी जा चुकी है. ऐसी स्थिति विगत दस वर्षों में नहीं हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें