मेदिनीनगर : पलामू पुस्तक मेला सह सांस्कृतिक महोत्सव 19 अक्तूबर से शुरू होगा. मेला का समापन 28 अक्तूबर को होगा. इसका आयोजन पलामू पुस्तक मेला समिति व डॉयनेमिक डेवलपमेंट ने किया है.
मेला का उदघाटन पलामू उपायुक्त मनोज कुमार करेंगे. प्रेस कांफ्रेंस में मेला समिति के प्रभारी अशफाक अहमद, निदेशक आशीष रंजन दीक्षित, संयोजक महेश तिवारी, संजय मिश्र ने संयुक्त रूप से बताया कि मेला सुबह 11 बजे से रात के आठ बजे तक चलेगा. मेला का आयोजन टाउन हॉल में किया गया है.
तय कार्यक्रम के मुताबिक 19 को शाम चार बजे उदघाटन होगा. प्रेस कान्फ्रेंस में बताया गया कि आज के दौर में पुस्तकों के प्रति खासकर युवा वर्गो में रूचि घट रही है. इसलिए मेला का आयोजन कर पुस्तकों के प्रति लोगो का ध्यान खिंचने का प्रयास किया जा रहा है. इससे एक बेहतर वातावरण तैयार होगा.