अपर समाहर्ता व एसडीओ ने कागजात की जांच की
मेदिनीनगर : अपर समाहर्ता लाल चंद डाडेन व सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र वर्मा ने बुधवार को शहर के पंचमुहान स्थित एवीआइ नामधारी सेविंग्स एंड क्रेडिट कॉपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के कार्यालय में कागजात की जांच की.
जांच के बाद दोनों अधिकारियों ने पत्रकारों को बताया कि एवीआइ सेविंग्स सोसाइटी एक्ट के तहत संचालित हो रहा है. अभी तक जांच में जो पाया गया उसके तहत कार्य संतोषजनक है. कंपनी नियमपूवर्क कार्य कर रही है.
यह सोसाइटी पूर्व की तरह कार्य करती रहेगी. प्रशासन के निर्देश पर एवीआइ सेविंग्स सोसाइटी ने दशहारा व बकरीद पर्व को देखते हुए सदस्यों की जमा राशि का भुगतान किया.
एडीएम श्री डाडेन व एसडीओ श्री वर्मा ने बताया कि एवीआइ सेविंग्स सोसाइटी में अनियमितता नहीं पायी गयी. सोसाइटी के सीइओ जिम्मी सिंह नामधारी ने कहा कि जिस विश्वास व ईमानदारी के साथ सदस्यों के साथ कार्य कर रहा हूं, उसी विश्वास व भरोसा पर हमेशा खरा उतरने का प्रयास करता रहूंगा.
उन्होंने सहयोग के लिए सदस्यों को धन्यवाद दिया. साथ ही कहा कि जमा व निकासी का कार्य जारी रहेगा. समयावधि के बाद राशि की निकासी सदस्य कर सकते है. मौके पर भगवान सिंह नामधारी सहित कई कार्यालयकर्मी मौजूद थे.