Advertisement
हिंदी जनमानस की भाषा है
मेदिनीनगर. रेलवे के राजभाषा कार्यान्वयन समिति ने हिंदी पखवारा समारोह का आयोजन किया है. इसका उदघाटन जैनेंद्र हिंदी पुस्तकालय में हिंदी दिवस के मौके पर किया गया. इसका उदघाटन मंडल विद्युत अभियंता सह स्टेशन राजभाषा कार्यान्वयन समिति के एसके दुबे ने किया. कहा कि हिंदी को बढ़ावा देने के लिए इस तरह का प्रयास जरूरी […]
मेदिनीनगर. रेलवे के राजभाषा कार्यान्वयन समिति ने हिंदी पखवारा समारोह का आयोजन किया है. इसका उदघाटन जैनेंद्र हिंदी पुस्तकालय में हिंदी दिवस के मौके पर किया गया. इसका उदघाटन मंडल विद्युत अभियंता सह स्टेशन राजभाषा कार्यान्वयन समिति के एसके दुबे ने किया.
कहा कि हिंदी को बढ़ावा देने के लिए इस तरह का प्रयास जरूरी है. हिंदी पखवारा के तहत कई आयोजन होंगे, जिससे लोगों में हिंदी के प्रति जागरूकता बढ़ेगी. स्टेशन राजभाषा कार्यान्वयन समिति के सचिव अरविंद कुमार सिन्हा ने कार्यक्रम आयोजन के औचित्य पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि डालटनगंज स्टेशन में पिछले पांच वर्ष से राजभाषा के प्रचार-प्रसार के लिए कई कार्यक्रम होते रहे हैं. हिंदी को कैसे बढ़ावा मिले, कैसे लोगों की रुचि बढ़े, इसके लिए विभिन्न तरह की प्रतियोगिता भी आयोजित की जाती है.
संतोष कुमार तिवारी ने कहा कि सीआइसी सेक्शन में डालटनगंज रेलवे स्टेशन ही हैं, जहां अधिकतर कार्य में हिंदी में संपादित किये जाते हैं. राजभाषा का प्रयोग बेहतर तरीके से करने के कारण कई कर्मी पुरस्कृत भी हो चुके हैं. मौके पर स्टेशन प्रबंधक जीपी हांसदा, पंकज प्रकाश, बी प्रधान, संतोष कुमार दुबे, डीके सिंह,एसएम पाठक,विकास कुमार, सिकंदर चौधरी, अनिल कुमार तिवारी, संजीव कुमार सिंह, आरके श्रीवास्तव, उदय मांझी, अग्निदेव सहित रेल कर्मचारी मौजूद थे. बताया गया कि राजभाषा पखवारा सप्ताह का समापन चार अक्तूबर को होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement