14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रसोइयों को उचित मानदेय दिया जाये

– नौ सूत्री मांगों को लेकर सतबरवा में जुलूस निकाला तथा प्रखंड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया सतबरवा (पलामू) : झारखंड प्रदेश विद्यालय रसोइया, संयोजिका व अध्यक्ष संघ के बैनर तले प्रखंड क्षेत्र के रसोइया, संयोजिका व अध्यक्षों ने नौ सूत्री मांगों को लेकर सतबरवा में जुलूस निकाला तथा प्रखंड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. […]

– नौ सूत्री मांगों को लेकर सतबरवा में जुलूस निकाला तथा प्रखंड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया
सतबरवा (पलामू) : झारखंड प्रदेश विद्यालय रसोइया, संयोजिका व अध्यक्ष संघ के बैनर तले प्रखंड क्षेत्र के रसोइया, संयोजिका व अध्यक्षों ने नौ सूत्री मांगों को लेकर सतबरवा में जुलूस निकाला तथा प्रखंड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. संघ के अध्यक्ष कमेश सिंह चेरो ने मांग को जायज बताते हुए कहा कि सरकार उनलोगों के साथ अंग्रेजों के जैसा व्यवहार कर रही है.
रसोइया का काम कठिन है, पर बदले में प्रतिदिन 30 रुपये मिलते हैं. जो न्यनूतम मजदूरी से भी कम है. संघ के समर्थन में भाकपा माले के लेस्लीगंज, सतबरवा प्रभारी पिंटू कुमार ने कहा कि भाकपा माले उनलोगों के मांगों का समर्थन करती है तथा संघ के समर्थन के साथ खड़ी है. मांगपत्र मुख्यमंत्री के नाम बीडीओ प्रकाश टोप्पो को सौंपा गया.
जिसमें रसोइया को छह हजार प्रति माह देने तथा रसोइया की तरह संयोजिका व अध्यक्ष को भी मानदेय व बीमा योजना में शामिल करने आदि की मांग शामिल है. मौके पर संघ के सचिव फुलवंती कुंवर, जसोमती देवी, अनिता देवी, कविता देवी, रविंद्र भुइयां, सरफराज आलम सहित कई लोगों ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें