18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पौधरोपण व संरक्षण को बढ़ावा दें

मेदिनीनगर : पलामू प्रक्षेत्र के डीआइजी साकेत कुमार सिंह ने कहा कि मनुष्य को एक-दूसरे के प्रति सहयोग की भावना रखनी चाहिए. जब इस भावना का विकास होगा, तो जिंदगी खुशहाल बनेगी. आज यदि लोग यह सोच लें कि पौधे लगाने से उन्हें क्या लाभ, तो काम कैसे चलेगा. पौधा लगाने से इसका लाभ सिर्फ […]

मेदिनीनगर : पलामू प्रक्षेत्र के डीआइजी साकेत कुमार सिंह ने कहा कि मनुष्य को एक-दूसरे के प्रति सहयोग की भावना रखनी चाहिए. जब इस भावना का विकास होगा, तो जिंदगी खुशहाल बनेगी. आज यदि लोग यह सोच लें कि पौधे लगाने से उन्हें क्या लाभ, तो काम कैसे चलेगा.
पौधा लगाने से इसका लाभ सिर्फ पौधा लगाने वाले तक ही सीमित नहीं रहता, बल्कि समाज को लाभ होता है.इसलिए पौधा लगाना व इसकी रक्षा करना सेवा का कार्य है. इसे बढ़ावा मिलना चाहिए. विद्यालयों में न सिर्फ पौधरोपण हो, बल्कि बच्चों को जागरूक किया जाये, जो पौधे लग रहे हैं, उनकी सुरक्षा का भी ख्याल रखा जाये.
डीआइजी श्री सिंह बैरिया स्थित विमला पांडेय मेमोरियल ज्ञान निकेतन में गुरुवार को आयोजित वन महोत्सव के समापन समारोह में बोल रहे थे.
विद्यालय द्वारा पर्यावरण सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसका समापन गुरुवार को वन महोत्सव के रूप में किया गया. इस अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डीआइजी ने भाग लिया. कार्यक्रम का उदघाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया. मौके पर डीआइजी श्री सिंह ने कहा कि पर्यावरण के बारे में जितनी भी बातें कही जाये, वह कम है. बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा जरूरी है.
अन्य गतिविधियों में भी विद्यार्थियों की भागीदारी हो, लेकिन मुख्य रूप से फोकस पढ़ाई पर ही होनी चाहिए. क्योंकि शिक्षा से ही ज्ञान होता है. आज अज्ञानता के कारण भी वन उजड़ रहे हैं. जैसे-जैसे लोगों में जागरूकता आ रही है, पर्यावरण के प्रति लोग सचेत होरहे हैं.
पर्यावरण संरक्षण अभियान के केंद्रीय अध्यक्ष कौशलकिशोर जायसवाल ने कहा कि प्रदूषण से बचने के लिए एकमात्र उपाय पौधा लगाना व उसे बचाना है. आज विश्व के सामने पर्यावरण संकट उत्पन्न हो गया है, इस संकट से निजात के लिए सबको मिल कर पहल करनी होगी.
उन्होंने कहा कि मानवीय भूल के कारण कई जीव-जंतू का अस्तित्व खतरे में पड़ा है. टाइगर प्रोजेक्ट के डीएफओ एके मिश्रा ने कहा कि आज सभी लोग हरियाली देखना चाहते है, पर हरियाली रहे, इसके लिए अपेक्षित प्रयास नहीं करते. पर्यावरण रक्षा के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी है.
इस मौके पर डीएसपी प्रभातरंजन बरवार, विद्यालय के संरक्षक ज्ञानचंद पांडेय, अध्यक्ष बलिराम शर्मा, प्राचार्य शंकर दयाल, रामकृपाल सिंह, सत्येंद्र कुमार, रामानंद पाठक, मनोज श्रीवास्तव, अंजनी तिवारी सहित कई लोग मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक मनोज झा ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें