17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारा शिक्षकों की हड़ताल शुरू

विद्यालयों में लटका ताला मेदिनीनगर : सेवा स्थायी करने सहित अन्य मांगों को लेकर पारा शिक्षकों ने आंदोलन शुरू कर दिया है. पारा शिक्षक संघ समन्वय समिति के बैनरतले चैनपुर प्रखंड के पारा शिक्षकों ने विद्यालयों में तालाबंदी की. इसके बाद बीआरसी भवन पहुंचे और समिति के सदस्यों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष […]

विद्यालयों में लटका ताला
मेदिनीनगर : सेवा स्थायी करने सहित अन्य मांगों को लेकर पारा शिक्षकों ने आंदोलन शुरू कर दिया है. पारा शिक्षक संघ समन्वय समिति के बैनरतले चैनपुर प्रखंड के पारा शिक्षकों ने विद्यालयों में तालाबंदी की. इसके बाद बीआरसी भवन पहुंचे और समिति के सदस्यों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अनुराग सिंह ने की.
संचालन रामरूप चौरसिया ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष विनोद तिवारी मौजूद थे. बैठक में आंदोलन की रणनीति बनायी गयी. अनिश्चितकालीन हड़ताल को सफल बनाने के लिए कई बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया. तय किया गया कि मांग पूरा होने तक विद्यालयों में ताला लटका रहेगा और पारा शिक्षकों का आंदोलन जारी रहेगा. आंदोलन की सफलता के लिए सरकारी शिक्षक नेताओं से भी सहयोग व समर्थन मांगा जायेगा.
इसके अलावा बीपीओ व सीआरपी को भी आंदोलन में साथ देने की अपील की जायेगी. बैठक में तय किया गया कि हड़ताल के दौरान चार सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का विरोध किया जायेगा तथा पांच सितंबर को सभी पारा शिक्षक काला बिल्ला लगा कर प्रखंड कार्यालय परिसर में धरना देंगे. बैठक में प्रमंडलीय उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, अनुज दुबे, मदन कुमार, महेंद्र यादव, बसंत प्रसाद, सिंधू प्रसाद, तेजबहादुर चौरसिया, सुधीर यादव, ब्रजभूषण चौबे, विशुनदेव सिंह, राजाराम सिंह, ब्रजकिशोर तिवारी, सुनील पांडेय, राकेश रोशन आदि पारा शिक्षक शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें