17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौ सूत्री मांगों को लेकर अनशन शुरू

पांडु(पलामू) : नौ सूत्री मांगों को लेकर फुलिया पंचायत के उप मुखिया विनोद पासवान व समाजसेवी विनोद चंद्रवंशी ने अनशन शुरू कर दिया है. प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू हुआ. बसपा के जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता,अशरफी चंद्रवंशी,अशोक राम व पंचायत समिति सदस्य मोतइयब आलम ने इनके आंदोलन का समर्थन किया है. […]

पांडु(पलामू) : नौ सूत्री मांगों को लेकर फुलिया पंचायत के उप मुखिया विनोद पासवान व समाजसेवी विनोद चंद्रवंशी ने अनशन शुरू कर दिया है. प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू हुआ. बसपा के जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता,अशरफी चंद्रवंशी,अशोक राम व पंचायत समिति सदस्य मोतइयब आलम ने इनके आंदोलन का समर्थन किया है.
अनशन स्थल पर फुलिया पंचायत के दुर्गेश रवि, श्यामबिहारी, नरेश पासवान, राजेंद्र यादव, शैलेंद्र यादव आदि ग्रामीण मौजूद थे. आमरण अनशन पर बैठे उप मुखिया विनोद पासवान ने बताया कि नौ सूत्री मांगों से प्रशासनिक पदाधिकारियों के अलावा मुख्यमंत्री को भी पूर्व में अवगत करा दिया गया था.
रांची संवाद केंद्र में भी कई बार शिकायत दर्ज करायी गयी, इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. विवश होकर वे लोग आमरण अनशन पर बैठे हैं. नौ सूत्री मांगों में 13 वें वित्त आयोग की मद की राशि से फुलिया पंचायत में लगे सोलर लाइट की गुणवता स्थल की जांच कर कार्रवाई करने, बीपीएल परिवार को आधार कार्ड का प्रोत्साहन राशि वितरण के मामले की जांच करने, प्रखंड मुख्यालय में कन्या उच्च विद्यालय व डिग्री कॉलेज खोलने,+2 कल्याण विद्यालय में शिक्षकों की कमी दूर करने सहित अन्य मांगें शामिल है.
विश्रामपुर(पलामू). बहुजन समाज पार्टी ने हत्यारोपी सूर्यदेव यादव की गिरफ्तारी सहित चार सूत्री मांगों के समर्थन में विश्रामपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में धरना दिया. धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता बसपा के विस प्रभारी बिरेंद्र कुमार व संचालन बंशी चौधरी ने किया. धरना में पूर्व विस प्रत्याशी अशर्फी चंद्रवंशी ने कहा कि विश्रामपुर पुलिस अपराधी व हत्यारों को पकड़ने के बजाये बचाने में जुटी है. बघमनवा पंचायत निवासी चंद्रिका बिंद का हत्या का नामजद् आरोपी मुखिया पति सूर्यदेव यादव को पुलिस गिरफ्तार करने के बजाये उसे बचाने व साक्ष्य मिटाने में जुटी है.
श्री चंद्रवंशी ने चंद्रिका बिंद के हत्यारोपी सूर्यदेव यादव के तत्काल गिरफ्तारी की मांग की. चंद्रिका बिंद की पत्नी तारा देवी ने कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर हत्यारोपी सूर्यदेव यादव की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो बिश्रामपुर थाने के सामने आत्मदाह कर लूंगी. मौके पर बसपा के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता, सुनिल कुमार, उदेश्वर राम, अरुण कुमार, विश्वनाथ पासवान, बासुदेव चौधरी, अलीमुद्दीन अंसारी, शिवपूजन राम, तारा देवी सहित कई बसपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.
विश्रामपुर(पलामू). भाकपा माले रेड स्टार ने विश्रामपुर प्रखंड कार्यालय के समक्ष 12 सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया. धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के प्रखंड सचिव लियाकत अंसारी व संचालन अरुण कुमार पांडेय ने किया. धरना के मुख्य अतिथि रेड स्टार के राज्य सचिव वषिष्ठ तिवारी ने कहा कि झारखण्ड की सरकार गरीब व किसान विरोधी है. भाजपा की यह सरकार सिर्फ अमीरों के हितो की रक्षा के लिए कार्य करने पर उतारू है. ऐसे सरकार को उखाड़ फेकने की जरूरत है. पलामू प्रमंडल प्रभारी डॉ अनिल मिस्त्री ने कहा कि पलामू प्रमंडल लगातार चार वर्ष से अकाल की चपेट में है.
बावजूद सरकार व जनप्रतिनिधि गरीब व किसानों के लिए कुछ नहीं कर रही है. विश्रामपुर विस क्षेत्र में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. प्रखंड कार्यालय पर बिचौलियों व दलालों का दबदबा कायम है. मौके पर भाकपा माले रेड नेता तीर्थराज सिंह, सद्दीक अंसारी, करीमन राम, सुनिल शर्मा, हरी भुइयां, महेश्वर मिश्रा, उपेंद्र राम, गोविंदा दुबे सहित कई लोग मौजूद थे. धरना के बाद पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सीओ विनय कुमार को सौंपा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें