मेदिनीनगर : सेहरी भंडरिया की कलावती देवी(35) की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. कलावती सहेंद्र भुइयां की पत्नी थी. घरवालों ने यह बताया कि पारिवारिक विवाद में उसने फांसी लगा ली थी.
इससे उसकी स्थिति गंभीर हो गयी थी. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी है. अंत्यपरीक्षण रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पायेगा.