18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरदाश्त से बाहर है दरुगध

13 दिन से नगर पर्षद के कर्मचारी हड़ताल पर 350 टन कचरा जमा मेदिनीनगर : मेदिनीनगर में चौक-चौराहे से लेकर सड़कों पर गंदगी पसरी है. नाली जाम है. पानी होने के बाद गंदगी से जो बदबू फैल रही है, उससे राह चलना मुश्किल है. शहर में पसरी गंदगी बीमारी का भी सबब बन रहा है. […]

13 दिन से नगर पर्षद के कर्मचारी हड़ताल पर
350 टन कचरा जमा
मेदिनीनगर : मेदिनीनगर में चौक-चौराहे से लेकर सड़कों पर गंदगी पसरी है. नाली जाम है. पानी होने के बाद गंदगी से जो बदबू फैल रही है, उससे राह चलना मुश्किल है. शहर में पसरी गंदगी बीमारी का भी सबब बन रहा है.
एक आंकड़े के मुताबिक निजी क्लिीनिकों में इन दिनों रोगियों की संख्या बढ़ी है. डॉक्टरों के पास पहुंचने वाले 50 प्रतिशत से अधिक मरीज के बीमारी के मूल में गंदगी ही है. यद्यपि पलामू के सिविल सजर्न डॉ कलानंद मिश्र ऐसी किसी भी स्थिति से फिलहाल इनकार करते हैं. उनका कहना है कि बीमारी से निबटने के लिए अस्पताल में पर्याप्त व्यवस्था है. लेकिन अभी तक इसकी आवश्यकता महसूस नहीं की गयी है.
मालूम हो कि 10 जुलाई से मेदिनीनगर नगर पर्षद के कर्मचारी हड़ताल पर हैं. दो सप्ताह से शहर में सफाई नहीं हुई है. आंकड़ों के मुताबिक प्रतिदिन शहर में 30 टन से अधिक कचरा निकलता है. इस हिसाब से यदि देखा जाये, तो करीब 390 टन से अधिक कचरा शहर में जमा है. अभी तक प्रशासन ने सफाई की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की है.
सबसे खराब स्थिति बाजार क्षेत्र की है. वहां सब्जी गंदगी के बीच ही बिक रही है. डॉ आरपी सिन्हा की माने तो गंदगी के बीच जो सब्जी बिक रही है, उसका सेवन करने से बीमारी हो सकती है. इधर कर्मचारियों का कहना है कि जब तक सरकार उनलोगों की मांगें नहीं मानती है, तब तक हड़ताल जारी रहेगी. इस मामले को लेकर नगर पर्षद के उपाध्यक्ष परमेंद्र कुमार विभाग को त्रहिमाम संदेश भेज चुके हैं.
क्या कहते हैं डॉक्टर : शहर के पूर्व आरडीडीएच डॉ आरपी सिन्हा का कहना है कि गंदगी से कई बीमारी फैलती है.अभी जो रोगी आ रहे हैं, उसके मूल में गंदगी है. क्योंकि गंदगी से जल प्रदूषण होता है. अभी पीलिया व टायफड के रोगी अधिक आ रहे हैं. इसलिए लोगों को यह चाहिए कि पानी स्वच्छ पीयें. यदि संभव हो तो उबाल कर पीयें तो स्वास्थ्य के लिए बेहतर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें