25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेडियम में खेती यह कैसी रीति

80 लाख की लागत से तैयार किया गया था अनुप कुमार चैनपुर (पलामू) : नरसिंहपुर पथरा में लाखों की लागत से खेल स्टेडियम बनाया गया था. उद्देश्य था कि खेल प्रतिभा को निखारा जायेगा, उन्हें खेलने के लिए बेहतर जगह उपलब्ध होगा. पर यह स्टेडियम खेलने के काम नहीं आ रहा है. निर्माण के दौरान […]

80 लाख की लागत से तैयार किया गया था
अनुप कुमार
चैनपुर (पलामू) : नरसिंहपुर पथरा में लाखों की लागत से खेल स्टेडियम बनाया गया था. उद्देश्य था कि खेल प्रतिभा को निखारा जायेगा, उन्हें खेलने के लिए बेहतर जगह उपलब्ध होगा. पर यह स्टेडियम खेलने के काम नहीं आ रहा है. निर्माण के दौरान चहारदीवारी भी करायी गयी थी. मैदान सुरक्षित है.
अब इस स्टेडियम में प्रति वर्ष स्कूल द्वारा खेती करायी जा रही है. इस बार भी बारिश होते ही ट्रैक्टर से मैदान को जोतवा दिया गया है. उसके बाद फसल भी लगा दी गयी है. लोग परेशान हैं. लेकिन कोई उनकी सुनने वाला नहीं है.
स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत कई बार प्रखंड विकास पदाधिकारी से की. लेकिन अपेक्षित परिणाम सामने नहीं आया. वित्तीय वर्ष 2011-12 में नरसिंहपुर पथरा के हाई स्कूल के मैदान में स्टेडियम का निर्माण कराया गया था. इस पर करीब 80 लाख रुपये की लागत आयी थी. स्टेडियम बनने के बाद वहां के लोगों को काफी लाभ हो रहा था. सुबह में गांव के आसपास के युवक जिन्हें पुलिस व सेना की बहाली में भाग लेना था, वह वहां दौड़ते थे. शाम में खेलते थे. लेकिन फसल लगाने के बाद अब सबकी इंट्री बंद है.
पथरा के ग्रामीण संतोष कुमार गुप्ता, विनोद प्रसाद, जबार अंसारी की शिकायत है कि लाखों की लागत से बना स्टेडियम बेकार हो गया है. अब यह स्कूल के लिए खेती के काम आ रहा है. पर कोई देखने वाला नहीं है. वे लोग कहां जायें. इस संबंध में स्कूल प्रबंधन से भी बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका. स्टेडियम में जो खेती हो रही है, उसकी देखभाल स्कूल का ही एक आदेशपाल करता है.
जांच के आदेश
चैनपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार तिवारी का कहना है कि इस मामले की शिकायत मिली है. डीसी के आदेश के आलोक में मामले की जांच करायी जा रही है. प्रखंड कृषि पदाधिकारी को जांच का आदेश दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद दोषी पर कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें