पांडू (पलामू) : तेज बारिश से पांडू प्रखंड क्षेत्र में कई सड़क टूट गयी. इस कारण कई जगहों पर आवागमन बंद हो गया है. लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रखंड के करमडीह के मौदा सिंह के घर से कजरू खुर्द के बकस बाबा देव स्थल तक 98 लाख की लागत से बनी सड़क बारिश में बह गयी.
ग्रामीणों के अनुसार 16 जुलाई की बारिश में यह सड़क बह गयी. देवस्थल से करीब 200 फीट की दूरी पर यह सड़क बही है. इससे लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. बताया जाता है कि 20 दिन के बाद नाग पंचमी की पूजा होगी.
बकस बाबा देवस्थल पर नाग पंचमी के दिन पूजा-अर्चना के लिए पांडू प्रखंड के तीन दर्जन से अधिक गांवों से लोग आते हैं. सड़क टूट जाने से पूजा-अर्चना में भाग लेने आनेवाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. ग्रामीणों ने बताया कि 15 दिन पहले ही इस पथ का निर्माण कार्य पूरा हुआ था.
राज्य संपोषित योजना मद से 98 लाख की लागत से कालीकरण पथ पूरा हुआ था. ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा घटिया सामग्री का उपयोग किया गया. गुणवत्ता की अनदेखी की गयी. ग्रामीणों विजय सिंह, गुड्ड चंद्रवंशी, विजय शंकर पांडेय, खखनु राम, शिवपूजन चंद्रवंशी, विनय सिंह, रविंद्र नारायण पांडेय आदि ने बताया कि जब निर्माण कार्य शुरू हुआ था, उस समय घटिया सामग्री लगाये जाने का विरोध किया गया था. इस पर संवेदक द्वारा भरोसा दिया गया था कि कार्य की गुणवत्ता का ख्याल रखा जायेगा.
लेकिन उसने ग्रामीणों को अंधेरे में रख कर घटिया सामग्री से सड़क का निर्माण कराया. ग्रामीणों ने इस मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग प्रशासन से की है. प्रखंड प्रमुख अनूप गुप्ता ने कहा कि पलामू उपायुक्त से सड़क निर्माण कार्य की जांच कराने की मांग की जायेगी.