अंकित हत्याकांड के मुख्य आरोपी
हुसैनाबाद (पलामू) : अंकित हत्याकांड में रांची पुलिस व स्थानीय प्रशासन ने अंजनी कुमार सिंह के जपला स्टेशर रोड स्थित आवास में मजिस्ट्रेट जयप्रकाश नारायण के मौजूदगी में बुधवार को कुर्की जब्ती की.
जब्ती के दौरान घर में रखे टेबुल, कुर्सी,दरवाजा व खिड़की समेत करीब पांच लाख की संपत्ति को जब्त किया है. इसके पूर्व 21 सिंतबर को कुर्की– जब्ती करने गयी पुलिस को आवास में किसी भी सदस्य के नहीं रहने के कारण बैरंग लौटना पड़ा था. जबकि उनके पैतृक गांव बुलंद बिगहा में पुलिस ने आठ सितंबर को कुर्की जब्ती की थी.
जानकारी के अनुसार रांची के लालपुर चौक निवासी अरुण कुमार सिंह के पुत्र अंकित कुमार की हत्या छह अगस्त 2013 को कर दी गयी थी. अंकित का शव सात अगस्त 2013 को कुटुंबा (बिहार) थाना क्षेत्र के उतर कोयल नहर से बरामद किया गया था. इस हत्या कांड में अंकित की मां संगीता देवी ने लालपुर थाना रांची में अंजनी सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
इस मामले में अंजनी सिंह के अंगरक्षक को पुलिस ने गिरफतार कर लिया है. वहीं वाहन चालक सुजीत चौधरी रांची न्यायालय में आत्मसमर्पण कर चुका है. इस अभियान में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राहुल देव बड़ाईक ,आरक्षी निरीक्षक अशोक तिर्की, थाना प्रभारी विनोद कुमार मुमरू, लालपुर थाना रांची के एसआइ हरनारायण साह, हैदरनगर थाना के एसआइ सत्यप्रकाश सिंह, एएसआइ आरडी सिंह समेत कई पुलिस कर्मी मौजूद थे.