मेदिनीनगर. बिजली की लचर व्यवस्था से आक्रोशित रेड़मा क्षेत्र के दर्जनों लोगों ने मंगलवार को बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता कार्यालय में हंगामा किया. लोगों का आरोप है कि बिजली विभाग के अधिकारियों के लापरवाही के कारण लोगों को बिजली नहीं मिल पा रहा है. अधिकारी सक्रियता के साथ कार्य नहीं कर रहे हैं, इसके कारण बिजली व्यवस्था चरामरा गयी है. रेड़मा क्षेत्र के लोगों ने कार्यपालक अभियंता केके पासवान के कार्यालय में जाकर कर काफ ी हंगामा मचाया.
कहा है कि यदि व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ, तो वे लोग बिजली विभाग के कार्यालय में तालाबंदी कर देंगे. इस मौके पर पंकजकिशोर पाठक, संतोष तिवारी, गुड्डू तिवारी सहित कई लोग मौजूद थे. तकनीकी गड़बड़ी के कारण थी परेशानी बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता केके पासवान ने कहा कि चार-पांच तकनीकी गड़बड़ी के कारण बिजली आपूर्ति में परेशानी हुई थी, जिसे रांची से तकनीशियन को बुला कर गड़बड़ी को ठीक करा दिया गया है.