मेदिनीनगर. ईद व सावन के अवसर पर मेदिनीनगर पुलिस स्टेडियम में 19 जुलाई को भोजपुरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसमें भोजपुरी गायक पवन सिंह शिरकत करेंगे. यह जानकारी कार्यक्रम के आयोजक आमिर खान व उनके सहयोगियों ने दी. श्री खान होटल अर्चना में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम शाम छह बजे से रात 11 बजे तक चलेगा. यह कार्यक्रम बीज बूज प्लानर के नेतृत्व में होगा. कार्यक्रम को लेकर शहरवासियों में उत्साह देखा जा रहा है.
श्री खान ने बताया कि कार्यक्रम में सहयोग राशि रखा गया है. शहर के रेड़मा चौक स्थित उमा फोटो स्टेट, सद्दिक मंजिल चौक स्थित मोती महल, बैरिया चौक के मायामाया फोटो स्टेट, जिला स्कूल स्थित महिंद्रा आर्किड में मोबाइल होम से टिकट प्राप्त कर सकते है. इसके अलावा शहर में कई जगहों पर टिकट लेने की सुविधा है. उन्होंने बताया कि 9798414321 पर संपर्क किया जा सकता है. मौके पर उज्ज्वल श्रीवास्तव, दीप सिंह, सुधीर, डब्लू, आशिष, हरेंद्र सहित कई लोग मौजूद थे.