फोटो कैप्सन 1 इफ्तार पार्टी में विधायक व अन्य हुसैनाबाद (पलामू). बहुजन समाज पार्टी की ओर से पवित्र माह रमजान के अवसर पर उर्दू मवि परिसर में सोमवार की संध्या दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया, जिसमें काफी संख्या में लोगों ने शिरकत की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक कुश्वाहा शिवपूजन मेहता मौजूद थे. दावत-ए-इफ्तार में विधायक ने कहा कि हुसैनाबाद आपसी मिल्लत में सबसे आगे हैं. इस मायने में यह क्षेत्र झारखंड प्रदेश में मिसाल प्रस्तुत करता है. इसी तरह की परंपरा भविष्य में भी रहे. इसके लिए मिलजुल कर कार्य करने जरूरत है. विधायक ने कहा कि हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र में सभी लोग एक-दूसरे के त्योहार में शिरकत करते रहे हैं. इसी भाईचारगी को बनाये रखने की जरूरत है. विकास कार्यों में भी आपसी समन्वय जरूरी है. ताकि क्षेत्र तरक्की करे. सीओ जितेंद्र कुमार मंडल ने कहा कि यह क्षेत्र हर त्योहार में उसी रंग में डूब जाता है. मौके पर बीडीओ जेम्स सुरीन, बीइइओ रामनाथ श्रमिक, अमीन खान, सगीर अहमद, सैयद नदीम रिजवी, अक्षय कुमार मेहता, अजय भारती, अखबार विक्रेता प्रेमचंद चौधरी, अरुण चंद्रवंशी, मनोज भारती, विरेंद्र मेहता, नंदलाल शर्मा, जावेद समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे .
ओके….आपसी मिल्लत में हुसैनाबाद अव्वल : विधायक
फोटो कैप्सन 1 इफ्तार पार्टी में विधायक व अन्य हुसैनाबाद (पलामू). बहुजन समाज पार्टी की ओर से पवित्र माह रमजान के अवसर पर उर्दू मवि परिसर में सोमवार की संध्या दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया, जिसमें काफी संख्या में लोगों ने शिरकत की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक कुश्वाहा शिवपूजन मेहता मौजूद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement