फोटो कैप्सन 3-नही है जन उपयोगी पथ ,4 शिला पट पर नही अंकित है राशि हेडलाइन….मुखिया के कार्यों की जांच हो प्रतिनिधि, हुसैनाबाद (पलामू). हुसैनाबाद प्रखंड की देवरी कला पंचायत के ग्रामीणों ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन देकर इस पंचायत के मुखिया द्वारा कराये गये विकास कार्यों की जांच कराने की मांग झारखंड सरकार के मुख्य सचिव से की है. आवेदन में ग्रामीणों ने कहा है कि मुखिया रामाशंकर चौधरी द्वारा विकास कार्यों में अनियमितता बरती जा रही है. सरकारी रुपये का दुरुपयोग किया जा रहा है. मनरेगा के नाम पर जो कार्य कराये जा रहे हैं, वह जनोपयोगी नही है. योजना कितनी राशि की है, उसका जिक्र शिलापट पर अंकित नहीं है. ग्रामीणों ने कहा है कि जपला देवरी मुख्य पथ के गड़ेरिया डीह से लेकर रेलवे क्रॉसिंग होते हुए मोहन् बिगहा तक पथ निर्माण के नाम पर मोरम छिड़काव कर राशि की निकासी कर ली गयी है. साथ ही महुराव गेट के समीप समतलीकरण, सुकन बिगहा गांव में ट्रांसफॉरमर से लेकर कामेश्वर चौहान के घर तक सड़क में भी अनियमितता की गयी है. पंचायत सचिवालय में मिलने वाले उपकरण को अपने आवास पर रखने का भी आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. आवेदन की प्रतिलिपि पंचायती राज्य मंत्री झारखंड सरकार, आयुक्त पलामू प्रमंडल , उपायुक्त पलामू, उप विकास आयुक्त को भेजी गयी है. आवेदन भेजने वालों में पंचायत के पूर्व सरपंच नम्रदेश्वर सिंह, कृष्णा प्रसाद ,मो आलमगीर अंसारी , संदीप ठाकुर, वार्ड सदस्य मो मजहर, चिंटू खान , सरवर सिद्दिकी के नाम शामिल हैं.
BREAKING NEWS
देवरीकला के ग्रामीणों ने अधिकारियों को आवेदन सौंपा, कहा
फोटो कैप्सन 3-नही है जन उपयोगी पथ ,4 शिला पट पर नही अंकित है राशि हेडलाइन….मुखिया के कार्यों की जांच हो प्रतिनिधि, हुसैनाबाद (पलामू). हुसैनाबाद प्रखंड की देवरी कला पंचायत के ग्रामीणों ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन देकर इस पंचायत के मुखिया द्वारा कराये गये विकास कार्यों की जांच कराने की मांग झारखंड सरकार के मुख्य सचिव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement