18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों ने पुल निर्माण का कार्य रोका

चैनपुर(पलामू). नक्सलियों ने चैनपुर थाना क्षेत्र में चल रहे पुल निर्माण कार्य को रोक दिया है. चैनपुर के ओरनार केवाल तहले नदी व बेलहारा खुर्द से बहेरा खुर्द अनराज नदी पर पुल का निर्माण कार्य चल रहा है. बताया जाता है कि बुधवार की रात नक्सली निर्माण स्थल पर आये और वहां कार्य में लगे […]

चैनपुर(पलामू). नक्सलियों ने चैनपुर थाना क्षेत्र में चल रहे पुल निर्माण कार्य को रोक दिया है. चैनपुर के ओरनार केवाल तहले नदी व बेलहारा खुर्द से बहेरा खुर्द अनराज नदी पर पुल का निर्माण कार्य चल रहा है. बताया जाता है कि बुधवार की रात नक्सली निर्माण स्थल पर आये और वहां कार्य में लगे कर्मचारी व मजदूरों के साथ मारपीट की. जाते वक्त धमकी दी कि ठेकेदार से बोल देना बात कर लें. बिना लेवी का भुगतान किये कार्य किया तो अंजाम बुरा होगा. कार्यस्थल पर एक पोस्टर छोड़ कर संगठन का नाम और मोबाइल नंबर दिया है. पोस्टर के मुताबिक संगठन का नाम पीटीसी है. धमकी देने वाला नाम प्रियांशु कुमार सिंह है. पोस्टर में जो नंबर दिये गये हैं उसके मुताबिक नंबर 7811934159,9608021398 है. इस मामले में पुल का कार्य करा रहे अभय इंटरप्राइजेज ने पलामू के पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल को ज्ञापन दिया है, जिसमें इस घटना की जानकारी दी गयी है. पूर्व में भी इसकी जानकारी कई बार स्थानीय थाना को दी गयी, लेकिन सुरक्षा की इंतजाम नहीं किये गये. अभय इंटरप्राइजेज ने सुरक्षा की मांग की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें